आने वाला वर्ष सानिया मिर्जा के लिए काफी खास होने वाला है। सूत्रों से पता चला है कि दुनिया की नंबर वन युगल खिलाड़ी और देश की शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अगले वर्ष 3 फरवरी से शुरू होने वाले फेड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी।
एसपी मिश्रा के नेतृत्व वाली चयन समिति ने सोमवार को बैठक करके अगले साल तीन से पांच फरवरी तक थाइलैंड के हुआ हिन में होने वाले फेड कप के एशिया-ओसनिया ग्रुप-1 मैच के लिए चार सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। इस टीम में सानिया के अलावा देश की नंबर एक एकल महिला खिलाड़ी अंकिता रैना, राष्ट्रीय चैंपियन प्रेरणा भांबरी और प्रार्थना थोम्बारे को भी शामिल किया गया है।
Image Source: http://www.toptenlive.com/
2015 में सानिया की अगुवाई में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वह ग्रुप एक में जगह बनाने में भी सफल रही थी। खबर मिली है कि चयनकर्ताओं ने गुवाहाटी में फरवरी में होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों के लिये पुरुष और महिला वर्ग में से छह-छह सदस्यों की टीमों का चयन कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुरुष टीम में साकेत मयनेनी, रामकुमार रामनाथन, सनम सिंह, विजय सुंदर प्रशांत, पुरव राजा और दिविज शरण को शामिल किया गया है। जीवन नेदुचेझियन को रिजर्व खिलाड़ी बनाया गया है। दूसरी तरफ महिला टीम में अंकिता, प्रेरणा, रिषीका सुनकारा, नताशा पाल्हा, प्रार्थना और शर्मदा बालू को शामिल किया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि इन टीमों के कोच भी चुन लिए गए है। जिसमें जीशान अली को पुरुष टीम का कोच जबकि शालिनी ठाकुऱ को महिला टीम की कोच चुना गया है।