दुनिया बहुत ही रंग बिरंगी है, यहां पर आपको कई प्रकार के रंग देखने को मिलते हैं और कई प्रकार की ऐसी घटनाएं जिनको देख कर कोई भी चकित हो सकता है तो आइये आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसी ही घटना के बारे में जिसको जानकार यकीनन आप कहेंगे कि वाकई यह दुनिया रंग बिरंगी है, हम आपको बता रहें हैं चीन में घटी एक घटना के बारे में जिसने काफी लोगों को चकित कर दिया है। असल में चीन में स्थित झिनजियांग नामक जगह के काशगर शहर में एक बहुत ही अजीब शादी हुई, जिसमें दुल्हन की उम्र 114 साल थी और दूल्हा 71 साल है। इस दूल्हे का नाम झेंग है, झेंग ने इस बारे में बताया है कि “दोनों की मोहब्बत की शुरुआत साल भर पहले एक हॉस्प्टिल से हुई थी। जब उन्होंने पहली बार शुईंग को देखा तो देखते ही उनसे प्यार कर बैठे, लेकिन शादी के लिए अपनी प्रेमिका को मनाने मे झेंग को एक साल लग गया। 114 साल की शुईंग ने बताया कि उम्र के इस पड़ाव में वह शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं।”
Image Source:
दोनों ने स्थानीय गवर्मेंट ऑफिस में रजिस्टर्ड शादी कर ली है और दोनों ने इस शादी की शानदार दावत भी दी। 114 साल की इस दुल्हन का नाम शुईंग है, झेंग का कहना है कि ” शुईंग ही वो पहली महिला है जिसने उनका ध्यान रखा। झेंग ने बताया कि शारीरिक रूप से कमजोर होने की वजह से कोई मुझसे शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। शुईंग को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा कि मेरे पैर ठीक नहीं हैं। मुझे भी इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि वो मुझ से 43 साल बड़ी हैं।” जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों की यह प्रेम कहानी अस्पताल में ही शुरू हुई थी और इन दोनों ने अस्पताल में ही अपनी शादी की है।