डेढ़ साल के कार्टर की बुध्दिमत्ता ने दी सभी को मात

0
308

कहते हैं कि पूत के पैर पालने में ही नजर आ जाते हैं। यह पुरानी कहावत बच्चों की एक्टिविटी को देखकर ही बनाई गई है। बुजुर्गों का मानना है कि इससे यह पता चल जाता है कि आगे चलकर आपका बच्चा किस प्रकार का होगा। इस तरह के बच्चे अन्य बच्चों से काफी अलग होते हैं। इनकी बुद्धि अन्य बच्चों की अपेक्षा तेज होती है। इसी प्रकार की खूबी अमेरिका के एक बच्चे में देखने को मिली। यह बच्चा सिर्फ डेढ़ साल का है और अंग्रेजी के 300 से ज्यादा वर्ड्स, 50 तक की गिनती फटाफट पढ़ सकता है। इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=x3KwBJNvdzM

Video Source: https://www.youtube.com

कैरोलिना में रहने वाली ला टोया व्हाइटसाइट का 19 महीने का बेटा कार्टर 300 से ज्यादा अंग्रेजी के शब्दों को काफी अच्छी तरीके से पहचान जाता है। इसके अलावा वह उन अंग्रेजी के शब्दों को पढ़ता भी है। कार्टर की मां ने उसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि कार्टर के हाथ में कुछ प्लेकार्ड हैं, जिनमें लिखे शब्दों को वह बिना किसी गलती के और बिना रुके पढ़ रहा है।

बताया जाता है कि जब यह बच्चा सिर्फ 12 महीने का था तब वह चीजों को पहचान कर उनके नाम लेने लगा था। उसकी प्रतिभा को देखते हुए ला टोया ने उसे खिलौने के साथ-साथ अंग्रेजी में लिखे कुछ शब्द प्लेकार्ड के जरिए देना शुरू किए, जिसे एक बार बताने पर ही वह पहचान करने लगा। वह अंग्रेजी के अक्षर ‘ए’ से लेकर ‘जेड’ तक पहचानता है। इसके अलावा वह 50 तक की गिनती भी बिना रुके बोल लेता है।

इतना ही नहीं कार्टर जब भी अपनी मां के साथ आउटिंग पर जाता है तो रास्ते में आने वाले सभी साइनबोर्ड और दुकानों को अच्छी तरह से पहचान लेता है। मनोचिकित्सकों के मुताबिक सामान्य तौर पर बच्चे 18 महीने की उम्र तक सिर्फ छह शब्द ही बोल पाते हैं। शब्दों का सही उच्चारण तीन साल और एक पूरा वाक्य 5 वर्ष की उम्र तक ही पढ़ पाते हैं, लेकिन कार्टर का दिमाग सिर्फ डेढ़ साल की उम्र में ही इतना शार्प है कि वह अभी से हर किसी चीज को अपने दिमाग में पूरी तरह फिट कर लेता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here