अपने देश में बहुत से ऐसे खेल और तमाशे दिखाये जाते हैं जिनमे जान जाने का खतरा हमेशा बना रहता है, लेकिन यह सब सिर्फ खेल तमाशे तक ही सीमित नहीं है। असल में कुछ लोगों को अपनी निजी जिंदगी में भी ऐसे काम रोज करने होते हैं जिनमें जान का जोखिम निरन्तर बना रहता है। हमारे देश के हिमाचल प्रदेश के बस ड्राइवर भी ऐसी ही खतरनाक जिंदगी जीते है, जिसमें जिंदगी और मौत के बीच कुछ ही फासला होता है।
दरअसल हिमाचल के कुछ ऐसे खतरनाक रास्ते हैं जहां बस ड्राइवर जान जोखिम में डालकर ड्राइव और पार्किंग करते हैं। खतरनाक पार्किंग की वजह रास्तों के किनारे पर्याप्त जमीन का नहीं होना है। इसलिए खाई और ‘सुसाइड प्वाइंट’ को ही पार्किंग बना लिया गया है। ऐसे की रास्तों की कुछ तस्वीरें हम आपके सामने रख रहे हैं, जिन्हें देख कर आप इन ड्राइवरों को असली खतरों का खिलाड़ी कह उठेंगे।
Video Source: https://www.youtube.com
1- किन्नौर जाने वाला रास्ता।
2- यह सड़क धल्ली क्षेत्र में है, जो रामपुर से पूह के रास्ते में पड़ती है। यहां वाहन चलाना बहुत मुश्किल काम है।
3- हिमाचल प्रदेश के किन्नोर में सुसाइड प्वाइंट पर पार्क की गई बस।
4- रास्ता जाम न हो इसलिए हिमाचल प्रदेश के किन्नोर में इस तरह की पार्किंग की जाती है।
5- हिमाचल के पास से गुजरती बस।