कोर्ट-कचहरी का चक्कर कुछ ऐसा है कि इसे लगाते-लगाते व्यक्ति की उम्र खत्म हो जाती है, पर केस खत्म होने का नाम नहीं लेता है, वर्तमान में हर कोई यहीं चाहता है कि उसको कभी भी कोर्ट के चक्कर न लगाने पड़े, पर सही बात यह है कि देश में आज लाखों केस चल रहें हैं और अनगिनत लोग इन सभी केसों से जुड़े हैं यानि आज भी लाखों लोग कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगा रहें हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं, जहां पर जाने से हर प्रकार के कोर्ट-कचहरी के चक्कर खत्म हो जाते हैं और आपको एक सुखद और स्वतंत्र जीवन मिलता है, तो आइए जानते हैं इस स्थान के बारे में।
Image Source:
यह स्थान असल में एक मंदिर है, जो की उत्तर प्रदेश के वाराणसी यानि धर्मनगरी काशी में स्थित है। काशी में सिंधिया घाट के ऊपर स्थित है संकठा मंदिर और इस मंदिर के पीछे एक मोहल्ला है जिसका नाम “पटनी टोला” हैऔर इसी मोहल्ले के भवन नंबर सीके 2/38 में स्थित है “मां पीताम्बरा” का मंदिर, यहां पर मां को “सिध्देश्वरी देवी” भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस जगह मां पीताम्बरा के दर्शन करने से आपके कोर्ट-कचहरी के सभी चक्कर छूट जाते हैं तथा आपको सभी प्रकार के चक्करों से छुट्टी मिलती है, ऐसा कहा जाता है कि यदि किसी केस में फंसकर कोई व्यक्ति जेल भी चला गया हो, तो भी वह माता के प्रताप से जेल से मुक्त हो जाता है।