भारत में बाबरी मस्जिद का विध्वंस होना आजादी के बाद की सबसे अहम घटनाओं में से एक है। जिसमें देश के राजनीतिक और सामाजिक ताने बाने को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना को गुजरे लगभग 23 साल गुजर गए लेकिन आज भी इस मुद्दे की गूंज भारत की राजनीति में सुनाई देती है। अब इसी अयोध्या के बाबरी कांड को लेकर सेंसर बोर्ड के चेयरमैन और बॉलीवुड निर्देशक पहलाज निहलानी बहुत जल्द फिल्म बनाने जा रहे हैं। चर्चा है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने लेखक वी विजेन्द्र प्रसाद से पहलाज निहलानी ने फिल्म की कहानी भी खरीद ली है।
Image Source: http://www.boomlive.in/
आपको बता दें कि विजेन्द्र प्रसाद साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजमौली के पिता हैं। उन्होंने बाहुबली और बजरंगी भाईजान जैसी सुपरहिट फिल्मों की कहानी लिखी है। पहलाज निलहानी का कहना है की फिल्म की कहानी सुनते विजेन्द्र प्रसाद इस पर काम करने को तैयार हो गए। फिल्म की कहानी बाबरी ढांचे और अयोध्या के इर्द गिर्द घूमती है।
गौरतलब है कि पहलाज निलहानी सेंसर बोर्ड के चैयरमैन के साथ बॉलिवुड में निर्देशक भी हैं। उन्होनें हथकड़ी, शोला और शबनम, आंखें जैसी फिल्में बनाई हैं। ऐसे में विजेन्द्र प्रसाद का साथ मिलने पर पहलाज निहलानी की इस फिल्म को काफी अच्छा माना जा सकता है।