भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई बार आपने आमिर खान को टीवी पर देखा होगा। इसमें आमिर अतुल्य भारत का ऐड करते हुए कई बार नज़र आते थे, लेकिन अब टूरिज्म मिनिस्ट्री ने उनके साथ अपना करार ख़त्म कर दिया है। अब से आमिर खान इन्क्रेडेबल इण्डिया के ऐड में नहीं दिखेंगे। टूरिज्म मिनिस्ट्री ने इस काम के लिए अपना ब्रैंड एम्बेस्डर बदलने का फैसला लिया है।
Image Source: http://i.ndtvimg.com/
दरअसल अतुल्य भारत के नाम से पिछले जितने भी विज्ञापन थे उन्हें मेकैन वर्ल्डवाइड नाम की कंपनी ने बनाया था, लेकिन अब टूरिज्म मिनिस्ट्री ने इस ऐड कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म कर लिया है और सरकार अब आगे भी इस कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाना चाहती। फिलहाल अभी यह तय नहीं हुआ है कि पर्यटन विभाग आगे किस ऐड कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करेगा और किसे अपना ब्रैंड एम्बेस्डर चुनेगा।
दरअसल कुछ समय पहले आमिर खान ने असहिष्णुता पर विवादास्पद बयान दिया था, जिसके बाद देश में उनके खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन भी हुआ। हो सकता है इसी वजह से मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म आमिर के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे ना बढ़ाना चाहती हो।