आज का दौर ऑनलाइन शॉपिंग का है इससे लोगों का पैसा और समय दोनों की ही बचत होती है तथा सामान भी बैठे-बैठे आपके घर में पहुंच जाता है, पर आज हम आपको एक ऐसी शॉपिंग ऑनलाइन साइट के बारे में बता रहें हैं जिसमें आपको सिर्फ सामान ही नहीं बल्कि बच्चे भी बिकते हुए दिखाई देंगे, इस साइट में छोटे-छोटे बच्चे भी बेचे जाते हैं, हालांकि यह मानवीयता के खिलाफ है। तो आइये जानते हैं पुरे प्रकरण को।
Image Source:
बच्चे के बेचने के मामले में हाई लाइट हुई है “ई-बे कंपनी”, इसका नाम तो अपने सुना ही होगा और यहां से काफी शॉपिंग भी की होगी, पर आप शायद नहीं सोच सकते होंगे कि ई-बे कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर कभी बच्चा भी बिकेगा। खैर जानकारी के लिए आपको बता दें कि ई-बे कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर हालही में एक बच्ची का फोटो बेचने के लिए डाला गया था और ई-बे कंपनी के पार्टल में इस बच्ची की कीमत 4 लाख 52 हजार लगाई थी। यह महज 40 दिन की एक बच्ची है जिसका नाम मारिया बताया जा रहा है और यह जर्मनी के नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के ड्यूसबर्ग शहर की है। इस लड़की की तस्वीर में यह काले बालों तथा स्लीप सूट के साथ में दिखाई गई है, यह पोस्ट जारी करने के 30 मिनट बाद में कंपनी ने इस पोस्ट को हटा दिया था, पर तब तक मामला सोशल मीडिया पर काफी फैल चुका था। फिलहाल इस लड़की को बेचने के मामले में पुलिस को शिकायत कर दी है और पुलिस इस मामले की खोजबीन में लगी है। पुलिस ये भी मानकर चल रही है कि इस लड़की का यह फोटो लगा कर किसी ने लोगों के साथ में मजाक भी किया हो सकता है और यदि ऐसा नहीं होता है तो आरोपी को सर्च करने में काफी परेशानी आएगी।