दुनिया में बहुत से ऐसे स्थान होते हैं जहां पर न सिर्फ मानव बसते हैं बल्कि भटकती हुई आत्माएं भी रहती हैं और इस बात को वहां रहने वाले लोग भी अच्छे से महसूस करते हैं, ऐसे ही स्थानो में हमारे कुछ पुलिस स्टेशन भी हैं। आज हम आपको देश के ऐसे ही पुलिस स्टेशनो के बारे में बता रहें हैं जहां जाने से न सिर्फ अपराधी घबराते हैं बल्कि पुलिस वाले भी इन स्थानों पर अपना ट्रांसफर न होने की कामना करते हैं, आइये जानते हैं इनके बारे में…
1- सिकन्दरपुर पुलिस स्टेशन, बलिया –
बलिया, उत्तरप्रदेश का ही एक स्थान है पर यहां के पुलिस वाले आपको पुलिस स्टेशन के अंदर कभी नहीं बैठे दिखाई देगें क्योंकि इस पुलिस स्टेशन की ईमारत के अंदर “बाबा शहीद” नामक एक सूफी संत की मजार है और यहां के स्थानीय लोगों का यह अनुभव है कि जो भी उस स्थान पर जाता है उसे बाबा के गुस्से का सामना करना पड़ता ही है, इसलिए इस पुलिस स्टेशन का दरोगा भी स्टेशन के बाहर ही अपनी कुर्सी डालकर बैठता है।
2- Gorai Police Station, मुम्बई –
जिस जगह यह पुलिस स्टेशन बना है उस जगह को यहां के स्थानीय लोग भूतिया मानते हैं। असल में जब यह चौकी बनी तब आसपास कोई सही जगह नहीं मिल पाई थी, इसलिए पुलिस ने यहां बने एक पुराने घर को ही चौकी में तब्दील कर दिया। इसके पास में ही एक श्मशान घाट भी है। रात को यहां ड्यूटी पर रहने वाले सिपाही भी इस ईमारत की सभी लाइट ऑन किए रहते हैं।
3- शाहपुर पुलिस स्टेशन, गोरखपुर –
यह अपने देश का सबसे खतरनाक पुलिस स्टेशन माना जाता है, यहां पर लाए गए कई अपराधियों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो चुकी है, सबसे बड़ा डर उन लोगों को इस थाने में आने से लगता है जिनके नाम “S” शब्द से शुरू होते हैं। असल में जब यह ईमारत बन रही थी, तब यहां एक हादसे के दौरान 3 मजदूरों की जान चली गई थी, इसलिए यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि अब भी यहां पर उन तीनों लोगों की आत्मा घूमती है।