अभिनेता संजय दत्त दोबारा से अपने फिल्मी कैरियर को तेजी से शुरू करने वाले हैं। दरअसल मुन्नाभाई के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। उनके चहते मुन्नाभाई जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं। ऐसी खबर है कि मार्च तक संजय दत्त जेल से लौट कर दोबारा फिल्मी दुनिया में आ जाएंगे। इससे उनके इंतजार में रुके हुए कुछ प्रोजेक्ट भी तेजी से शुरू हो सकेंगे।
Image Source: http://i.huffpost.com/
मुबंई के धमाकों से जुड़े मामले में अभिनेता संजय दत्त अपने घर में गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने के मामले में पांच वर्ष की सजा काट रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय दत्त अपनी 42 माह की बाकी सजा पूरी होने के बाद सात मार्च को जेल से रिहा हो सकते हैं। दरअसल वर्ष 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को टाडा के अनुसार आतंक के आरोप से रिहा कर दिया था, परंतु गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने के आरोप में दोषी करार दिया था। जिसके लिए उन्हें पांच वर्ष की सजा सुनाई गई। संजय दत्त 18 महीने की सजा पहले ही काट चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद उनकी जमानत रद्द हो गई। संजय ने 16 मई 2013 को आत्मसमर्पण किया व उन्हें आर्थर रोड सेंट्रल जेल में रखा गया। एक हफ्ते बाद ही उन्हें पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल भेज दिया गया। हालांकि जेल में अच्छे चाल-चलन की वजह से अभिनेता की निर्धारित वक्त से पूर्व रिहाई की मांग भी उठती रही है।
Image Source: http://thecommunityuae.com/
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जेल में उनके अच्छे चाल चलन के लिए छह माह की सजा कम की जा रही है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला जेल के अधिकारियों के हाथों में ही होगा।