भारत में कई ऐसी परंपराएं हैं जिनको जाननें के बाद कोई भी चकित हुए बिना नहीं रह पाता है, देखा जाए तो भारत के बहुत से गांवों में कई अजीब परंपराओं का पालन किया जाता है, इसी क्रम में आज हम आपको एक ऐसी ही प्रथा के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं। इस परंपरा में शादी के पूरे 5 दिन तक तक दुल्हन अपने कमरे से नहीं निकल पाती है, क्योंकि उसको एक अलग कमरे में बंद कर दिया जाता है। आपको यहां हम यह बता दें कि भारत में यह परंपरा हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण नामक क्षेत्र के पीणी नामक गांव में मनाई जाती है।
Image Source:
इस परंपरा की विधि काफी अजीब है, दुल्हन को उन पांच दिनों में बिना किसी कपड़े तथा भोजन के अकेले ही अपने कमरे में रहना होता है। इस दौरान उससे कोई भी घर का सदस्य नहीं बोलता है, यहां तक की उसका पति भी उससे बोल नहीं पाता है। इन 5 दिनों में गांव के अंदर में किसी प्रकार का कोई भी उत्सव नहीं मनाया जाता है तथा किसी प्रकार का धार्मिक कार्य भी नहीं होता है। यह काफी पुरातन परंपरा मानी जाती है और लोगों का मानना है कि इस परंपरा को निभाने से घर में खुशियां आती हैं तथा परिवार में भी शांति रहती है। इस परंपरा के दौरान यदि पति-पत्नी एक दूसरे के करीब आते हैं तो इसको अशुभ संकेत माना जाता है। पीणी गांव के लोगों का मानना है कि लाहुआ घोंड देवताओं ने उनके इस गांव में पहुंच कर ही राक्षसों का वध किया था और उनकी ही याद में इस परंपरा को निभाया जाता है।