60 और 1000 रूपए का सिक्का हुआ जारी, जानिए इसकी खूबियां

-

देखा जाते तो हम लोग अपने दैनिक जीवन की खरीदारी में कहीं न कहीं सिक्कों का उपयोग जरूर करते है और सबसे ज्यादा जिन सिक्कों का प्रयोग होता है वे 2,5 या 10 रूपए के सिक्के होते हैं पर इसका मतलब यह नहीं है की इनके अलावा अन्य सिक्के बनाए ही नहीं गए हैं, असल में अन्य सिक्के तो बनाए गए हैं पर बाजार में यह सिक्के आपको नहीं नजर आ पाएंगे । जानकारी के लिए आपको बता दें की वर्तमान में 60 से लेकर 1000 रूपए के सिक्के उपलब्ध हैं पर इस प्रकार के सिक्कों को सरकार देश के महान लोगों की की याद में या अन्य किसी विशेष अवसर पर ही जारी करती है। RBI द्वारा इन सिक्कों को जल्द ही ज़ारी करने की उम्मीद है, ऐसे में आज हम आपको बता रहें हैं ऐसे ही कुछ सिक्कों की खासियतें।

1- 1000 रूपए का सिक्का और इसकी खासियत –

1000RUPEECOINMAIN_1442216600Image Source :http://cdn.shopclues.net/

आपने 10 रूपए के सिक्के का तो काफी उपयोग किया ही होगा पर जानकारी के लिए आपको बता दें की RBI ने 1000 रूपए का सिक्का भी जारी किया है, अभी ये सिक्के संग्रह करने वाले कुछ शौकिन लोगों के पास ही में ही हैं। इस सिक्के को 2010 में जारी किया गया था और इसको तमिलनाडु के तंजावुर में वृहदीश्वर नामक मंदिर के 1000 साल पूरा होने पर बनाया गया था।

खासियत –

इस सिक्के को 80 प्रतिशत चांदी और 20 प्रतिशत कॉपर के मिश्रण से बनाया गया है। इस सिक्के के पिछले भाग में वृहदीश्‍वर शिव मंदिर का चित्र और अगले भाग में अशोक स्तंभ बन हुआ है, इस सिक्के को मुंबई की टकसाल में बनाया गया है।

2- 60 रूपए का सिक्का और इसकी खासियत –

10coin6_1460810418Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

इस सिक्के को 2012 में जारी किया गया था और भारत सरकार से 60 साल पूरा होने पर इस सिक्के को बनाया गया था। इस सिक्के को कोलकाता के टकसाल में ढाला गया था और इस सिक्के को बतौर निशानी सरकार ने अपने संग्रहालय में ही रखा हुआ है।

खासियत –

यह सिक्का 30 से 35 ग्राम के बीच का है। इसको बनने में तांबे, जिंक, निकेल और चांदी का प्रयोग किया गया है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments