नेपाल के एक समारोह में पहुंची बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां उस समय विवादों के घेरे में फंसी जिस समय उन्होने नेपाल की धरती पर पैर रखा। यह विवाद उनकी फिल्मों के लेकर या फिर उनके अफेयर्स को लेकर नहीं बल्कि उनके स्वागत को लेकर उठा।
रविवार को नेपाल की बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां के साथ वहां की सेना भी उस समय विवादों के घेरे में आई जिस समय सेना के मुख्य अधिकारी बॉलीवुड की दोनों अभिनेत्रियों का स्वागत करने के लिये यूनिफार्म में ही दौड़ पड़े।
Image Source :http://static.punjabkesari.in/
दरअसल ये दोनों अभिनेत्रियां नेपाल आर्मी वाइव्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किये गये एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं। जो पिछले साल हुये विनाशकारी भूकंप के पीड़ितों के कल्याण के लिए आयोजित किया गया था। जिसकी अगुवाई करने के लिये नेपाल सेना के शीर्ष सैन्य अधिकारी अपनी वर्दी के साथ ही एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और मलाइका अरोड़ा खान की अगवानी करने पहुंच गये। जिससे मिडिया ने इसे सेना का मनोबल गिराने वाला और प्रतिष्ठा घटाने वाला कृत्य बताया है। इस बात पर नेपाल के रक्षा मंत्री ने भी सेना से स्पष्टीकरण मांगा है।
Image Source :http://static.punjabkesari.in/
नेपाल के रक्षा मंत्री भीम रावल के द्वारा इस मामले में नेपाली सेना से स्पष्टीकरण मांगा तो नेपाली सेना ने मीडिया से आ रही खबरों का खंडन करते हुए बताया है कि सेना के किसी भी अधिकारी ने बॉलिवुड हसिनाओं के स्वागत के लिये नहीं भेजा गया था और चुकि यह कार्यक्रम सेना के द्वारा ही आयोजित था, इसलिए सामान्य शिष्टाचार का पालन किया गया है.
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि जनरल समीर शाई सोनाक्षी के स्वागत में शुक्रवार को त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद थे। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने मलाइका अरोड़ा का स्वागत किया था।