राजधानी दिल्ली को मिला पहला ईओडी एडवेंचर पार्क

-

यह खबर दिल्ली वालों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि आखिर दिल्ली को पहला ईओडी एडवेंचर पार्क मिल ही गया। बच्चों को निडर बनाने के मकसद से यह एंडवेंचर पार्क पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में खोला गया है। पाकेट-5 स्थित संजय झील के 65 एकड़ क्षेत्र में से 7 एकड़ में इस पार्क का निर्माण किया गया है। यहां आने वाले लोग एडवेंचर के साथ ही पिकनिक का भी मजा ले सकेंगे। इसका डिजाइन विश्व भर के एडवेंचर पार्क के गेम के आधार पर किया गया है। यहां प्रसाधन से लेकर फैमिली रेस्टोरेंट तक की व्यवस्था की गई है।

ईओडी एडवेंचर पार्क में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए रोमांचित करने वाले गेम हैं। पार्क में बड़े ट्री टॉप क्वेर्स, तीरंदाजी, लट्टू-कंचा, लेक में पैडल राफ्टिंग तो लेक बीच पर वॉलीबाल का आनंद ले सकते हैं। वहीं, तीन साल से 12 साल तक के बच्चों के लिए जंगल हाउस में स्पाइडर नेट, मिक्की माउस, जील अप-टू-हील, जंपिंग टू स्काई, मंकी वे, मोगली हाउस, लायंस डेम आदि कई एक्टीविटी हैं। शायद यह जानकर आपको हैरानी होगी कि मात्र तीन सौ रुपए में दिन भर यहां एडवेंचर का मजा लिया जा सकता है।

EOD1

आपको बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली पर्यटन विभाग के इस साझा प्रोजेक्ट की शुरूआत साल 2008 में की गई थी। बुधवार को दिल्ली के इस पहले एडवेंचर पार्क का उद्घाटन उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि ‘अब वह समय आ गया है जब अभिभावकों को अपने बच्चों को जिंदगी जीने की स्वतंत्रता देनी चाहिए। एडवेंचर पार्क के निर्माण के पीछे मकसद बच्चों को एक निडर इंसान बनाना है…जो कभी कोई जोखिम उठाने से ना डरें’

EOD4

उनके साथ इस मौके पर मौजूद दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल शर्मा ने कहा कि ‘दिल्ली पर्यटन विभाग इस एडवेंचर पार्क को आम लोगों के लिए खोलकर गौरवान्वित है। यहां आपको अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ हटकर अनुभव होगा।’

EOD2

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments