राफेल नडाल टेनिस की दुनिया का एक ऐसा नाम हैं, जिसने टेनिस में अपनी अलग ही पहचान हासिल की है। अभी वो अपने इंडियन वेल्स के एक टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, लेकिन 2012 में कुछ ऐसा हुआ था जिसके कारण नडाल को बहुत दुख पहुंचा था। कहीं ना कहीं वो घटना उनके टेनिस करियर पर एक बहुत ही बड़ा दाग बन सकती है। जिसके लिए वो अब मुकदमा दायर करने जा रहे हैं। नडाल का कहा है कि उस समय उनको लेकर जिस भी तरह के बयान दिए गए थे वो सभी गलत थे।
आपको बता दें कि साल 2012 में फ्रांस की पूर्व स्वास्थ्य व खेल मंत्री रोसेलिन बैकलोट ने एक ऐसा बयान दिया था जो कि नडाल के अनुसार उचित नहीं था। वर्ष 2012 में नडाल सात महीनों के लिए टेनिस कोर्ट से दूर थे। इसे लेकर फ्रांस की पूर्व स्वास्थ्य और खेल मंत्री ने अपने बयान में नडाल के लिए कहा था कि शायद नडाल उस दौरान ‘डोपिंट टेस्ट में फ़ेल हो गए थे।’ यह बयान उन्होंने उस समय दिया था जब वो ड्रग्स टेस्ट में फेल हुई रूस की सबसे शानदार खिलाड़ी मारिया शारापोवा के बारे में मीडिया से बात कर रही थी। उस दौरान रोसेलिन बैकलोट ने कहा था कि “जब आप किसी टेनिस खिलाड़ी को इतने लंबे वक़्त तक कोर्ट से दूर देखते हैं तो उसकी वजह होती है उसका डोपिंग में पॉज़ीटिव पाया जाना।”
इस विषय पर नडाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अब कहा है कि ‘फ्रांस की मंत्री होने के नाते उन्हें जिम्मेदार होना चाहिए तथा अब उनके इस तरह के बयान के विरुद्ध अपील करने का समय है।’ नडाल के इस तरह के बयान के बाद जब मीडिया ने उनसे यह पूछा है कि अगर उन्हें इस बयान से एतराज था तो उन्होंने उस समय कुछ क्यों नहीं बोला। इस पर नडाल ने कहा कि ‘जब उन्होंने यह बयान सुना था तो उस समय उन्होंने इस पर ज्यादा गंभीरता से विचार नहीं किया था।’ इतना ही नहीं नडाल ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि ‘उन्होंने कभी भी अपने टेनिस करियर में ड्रग्स का प्रयोग नहीं किया है।’ नडाल ने कहा है कि वो आगे भी इस तरह के बयान देने वालो पर मुकदमा दायर करते रहेंगे।
Image Source: http://ichef-1.bbci.co.uk/
आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले मारिया शारापोवा ने अपने एक बयान में कहा था कि ‘वो ड्रग्स टेस्ट में फेल रही हैं।’ शारापोवा का यह टेस्ट ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए हुआ था। जिसमें उनके शरीर में मेलडोनियम पाया गया था जिसे ड्रग्स माना जाता है, लेकिन शारापोवा का इस विषय पर केवल यही कहना था कि वो स्वास्थ्य संबंधित कारणों से इसका प्रयोग कर रही थी। इसके बाद उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर जांच की जा रही है।