बेल्जियम में रहने वाले जेन नाम के आदमी के पैरों तले तब जमीन खिसक गई, जब उसे पता लगा कि उसने जिस मोनिका नाम की लड़की से शादी की है, वह महिला नहीं बल्कि मर्द है। इस बारे में पता लगने के बाद ही उस इंसान के पैरों तले जमीन खिसक गई।
दरअसल 19 साल पहले जेन नाम के इस शख्स ने मोनिका नाम की लड़की से दूसरी शादी रचाई थी। मोनिका इंडोनेशिया की निवासी थी, जिस कारण बेल्जियन अथॉरिटी ने मोनिका की पहचान पर कुछ संदेह किया था, लेकिन डॉक्यूमेंट्स की जांच करते समय किसी भी तरह की आपत्ति नहीं जताई गई।
जेन ने कहा कि मोनिका दूसरी महिलाओं की तरह ही आकर्षित दिखती है और पुरुषों जैसे किसी भी तरह से लक्षण उसमें नहीं दिखाई देते, लेकिन जेन के किसी दोस्त ने भी उन्हें सर्तक किया था कि मोनिका ने अपना लिंग परिवर्तन करवाया है। लेकिन जेन ने उसकी एक ना मानी। इतना ही नहीं जेन की पहली पत्नी से दो बच्चे हुए थे। पहली पत्नी से हुए लड़के ने भी जब पिता को बताना चाहा कि उसने भी मोनिका के बारे में ऐसी बाते सुनी हैं तो जेन ने उसकी बात पर भी विश्वास नहीं किया।
 Image Source:
Image Source:
एक दिन जब जेन लोगों की बाते सुन सुन कर परेशान होने लगा तो ऐसे में उन्होंने मोनिका से पूछा कि तुम मर्द हो या नहीं मुझे सच बताओ। तो ऐसे में मोनिका ने जवाब दिया कि हां मैं पैदा लड़का हुई थी, उसके बाद मैंने अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया था। लेकिन अब मैं एक औरत हूं, इसलिए मैने अपनी पिछली लाइफ के बारे में बताना जरूरी नहीं समझा। मानिका की यह बाते सुनकर जेन की जिंदगी तबाह हो गई और अब उनका मानसिक इलाज चल रहा है।
