हर मां बाप के लिए बच्चे के पैदा होने वाला समय बहुत ही रोमांचित भरा पल होता है क्योंकि एक नन्हें से मेहमान के आने की खुशी को हर तरह से संजोये रखने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या प्रयास करते है और जब वह नन्हा सा फरिश्ता जैसे ही मां की गोद पर आता है तो उस पल को महसूस करने के लिऐ मां अपने शरीर के हर दर्द को भूल जाती है। उसे अपने सीने से लगा लेती है पर यदि इतनी असहनीय पीढ़ा को सहन करने के बाद जब उसकी गोद में मरा हुआ बच्चा डाल दिया जाए, तो तब उसका दिल चीर के फट पड़ता है और हो भी क्यों ना, इन नौ महिनों तक मां के गर्भ में पल रहें बच्चे से उसका संबंध काफी गहरा हो जाता है।
ऐसी ही एक दर्दनाक घटना डर्बी रॉयल हॉस्पिटल में देखनें को मिली, जहां पर एक मां की गोद पर आने एक घटें बाद ही बच्ची मर गई। उस वक्त उस मां के पास केवल आंसू के सिवा कुछ नहीं था पर उस मरी हुई बच्ची की यादों को वो अपने पास रखना चाहती थी, इसलिए उसने उस बच्ची के साथ फोटोशूट करने की मांग रखी। भले ही लोगों ने इस बात पर अपत्ति जताई पर मां के दर्द को कोई नहीं पहचान पाया।
Image Source:
मृत बच्ची एडवर्ड सिंड्रोम नामक बीमारी से पीड़ित थी जिसके कारण उसकी जन्म लेने के 1 घटें के बाद ही मौत हो गई, पर परिवार वाले इस याद को खोना नहीं चाहते थें, इसलिये उन्होंने हर किसी की बातों को अनदेखा करते हुए फोटोशूट कराया। तस्वीर में आप देख सकते है कि उसने अपनी दोनों बहनों के साथ और परिवार वालों के साथ तस्वीरें ली है।