रहस्यमयी आवाज से दहशत में इस शहर के लोग

-

कभी-कभी इस प्रकार की घटनाएं जीवन में देखने में आती हैं जिनका हमारे पास कोई जवाब नहीं होता है। आज हम आपसे एक इसी प्रकार की ही घटना का उल्लेख कर रहे हैं। इस घटना के कारण पूरे शहर के लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं। यह घटना है अमेरिका के शहर डेट्रॉयट की। यहां पास में बहती नदी से आस-पास से कोई रहस्यमयी आवाज लगातार पिछले 6 सालों से आ रही है, जिसके कारण शहर के अधिकतर लोग दहशत में जी रहे हैं। हालांकि यह आवाज काफी समय आ रही है पर हाल ही में इस आवाज का स्तर असहनीय हो गया है यानि यह काफी तेज हो गई है।

Sound wave illustrationImage Source:

यहां के स्थानीय निवासी माइक प्रोवोस्ट ने कहा कि “यह अविश्वसनीय है। मैंने कभी इस तरह की आवाज नहीं सुनी। 35Hz ने अलग-अलग तरह की थ्योरीज पैदा कर दी हैं। जहां कुछ लोग इसे यूएफओ से जोड़कर देख रहे हैं और मिलिट्री एक्टिविटी से जुड़ा बता रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर भी इसका असर देखा जा रहा है। 1 लाख 40 हजार लोगों का एक ग्रुप फेसबुक पर बनाया गया है जिसमें लोग अपनी बेचैनी को शेयर कर रहे हैं।” माइक प्रोवोस्ट ने आगे बताया कि “हर किसी की अपनी एक कहानी है। यह पहली बार नहीं है जब इस आवाज ने 2 लाख 10 हजार लोगों की कम्यूनिटी को गुस्से से भर दिया हो। 2012 में 22 हजार से भी ज्यादा लोगों ने एक फोन कॉन्फ्रेंस में आवाज को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की थी। कुछ ने चिंता जताई कि इससे प्रेग्नेंसी पर असर पड़ सकता है।”

Mysterious sound terrifies the whole city 2Image Source:

कनाडा सरकार ने इस आवाज को जग आइलैंड में स्थित अमेरिकन इंडस्ट्रियल एरिया की होने का अनुमान लगाया है। अभी तक इस बारे में खोजबीन करने वाले इस आवाज पर कोई अंतिम फैसला नहीं ले सके हैं, पर इस घटना ने अमेरिका और कनाडा के सांसदों के बीच के तनाव को जरूर बढ़ा दिया है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments