आईपीएल में पहला मैच मुंबई-पुणे के बीच

0
381

आज से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का  त्यौहार शुरू होने जा रहा है और इस बार सबसे पहले आमने सामने होंगी आईपीएल की  नयी टीम पुणे सुपर जाएंट्स और दो बार आईपीएल का ख़िताब जितने वाली मुंबई इंडियंस, पुणे अपना पहला मैच खेलेगी तो वही मुंबई अपनी शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी । वही पुणे की टीम भी भारतीय टीम के कप्तान धोनी की कप्तानी में अपना पहला मैच जितने को बेताब दिख रही है,धोनी ने इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार खिताब दिलाया था। उनके कप्तान रहते टीम ने लगभग हर सत्र में सेमीफाइनल खेला था। धोनी के अलावा चेन्नई के रविचंद्रन अश्विन, फाफ डू प्लेसिस और ईश्वर पांडे भी पुणे की टीम में धोनी का साथ देंगे।पुणे ने अपनी टीम में इंग्लैंड के केविन पीटरसन को शामिल कर टीम की बल्लेबाजी को और मजूबत कर लिया है। टीम की गेंदबाजी भी काफी मजबूत है। टीम के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी इशांत शर्मा पर होगी। उनके अलावा हरफनमौला इरफान पठान , मिशेल मार्श, आर पी  सिंह जैसे गेंदबाज टीम में हैं।  वही मुंबई को मलिंगा की कमी तो  जरूर खलेगी लेकिन मुंबई के पास और भी कई स्टार प्लेयर्स है जो जीतने का दम रखते है मुंबई की गेंदबाजी की ताकत होंगे इंडियन बॉलर बुमराह जिन्होंने पिछले  दिनों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है साथ ही उनके साथ आलराउंडर पंड्या भी होंगे। मुंबई की बल्लेबाजी शुरू से ही मजबूत रही है। रोहित के अलावा उनके पास लैंडल सिमंस, जोस बटलर, केरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, मिशेल मैक्लेघन के जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं। वहीं, अम्बाती रायडू, हार्दिक पंड्या जैस युवा खिलाड़ी हैं जो टीम की जीत मे अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में   यह मैच काफी मजेदार होने वाला है क्योकि भारत के ही दो स्टार आपस में जो टकरा रहे है एक तरफ धोनी तो दूसरी तरफ रोहित होंगे ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कौन किस पर भारी   पड़ेगा आपको बता दे  ये मैच शाम 7 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा

ipl2Image Source :http://www.cricpulse.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here