ब्रिटेन की महारानी के भोज में शामिल होंगे नरेंद्र मोदी

-

पीएम नरेंद्र मोदी अगले महीने 12 नवंबर को अपने ब्रिटेन दौरे पर होंगे। इस दौरान ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दोपहर भोज का आयोजन करेंगी।

पीएम मोदी 13 नवंबर को बकिंघम पैलेस पहुंचकर महारानी के साथ दोपहर भोज कर सकते हैं। इस बीच वह प्रतिष्ठित वेम्बली स्टेडियम से भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने के

अलावा अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन से गर्मजोशी के साथ मुलाकात करेंगे।

वह कैमरन के आवास पर उनसे मुलाकात भी कर सकते हैं। इसके बाद दोनों नेता पार्लियामेंट स्क्वायर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए जा सकते हैं।

ब्रिटेन की रोजगार मंत्री प्रीति पटेल की इस मौके पर अहम भूमिका होगी।

ब्रिटिश पार्लियामेंट के स्पीकर की ओर से स्वागत समारोह के दौरान मोदी भारतीय मूल के सांसदों के साथ ही अन्य सांसदों से बातचीत कर सकते हैं। इसके बाद पीएम मोदी 14 नवंबर को उत्तर लंदन स्थित नई अंबेदकर स्मारक के साथ ही 12वीं सदी के दार्शनिक बासवेश्वर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद जी20 में हिस्सा लेने के लिए अंकारा को रवाना हो जाएंगे।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments