दुनिया में जलवा बिखेरने को तैयार हैं मिस इंडिया

0
317

देश का नंबर वन राज्य कहलाने वाला हरियाणा, जिसके गुड़गांव शहर में रहने वाली एक लाडली ने साल 2015 का मिस इंडिया खिताब जीतकर ये साबित कर दिया है की सच में गुड़गांव हर चीज में नंबर-1 है। हरियाणा को जहां अब तक सिर्फ खेलों के लिए जाना जाता था, वहीं अब गुड़गांव की इस बाला ने दिखा दिया है कि खूबसूरती के मामले में भी हरियाणा किसी से पीछे नहीं है। अब साल 2015 की मिस इंडिया आदिति आर्या अब दुनिया जीतने की तैयारी कर रही हैं।

आपको जानकर खुशी होगी कि गुड़गांव के निर्वाना कंट्री में रहने वाली अदिति आर्या अपनी खूबसूरती से दुनिया को चकाचौंध करने के लिए एकदम तैयार हैं। मार्च 2015 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली 22 साल की अदिती चीन में चल रही 65वीं विश्व सुंदरी प्रतियोगिता का हिस्सा बन चुकी हैं। सबको पता है कि आज से चीन में शुरू होने वाले इस मिस वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट पर दुनिया की नजरें टिकी हैं। वहीं, अपने देश की बेटी अदिति ब्यूटी और ब्रेन के जरिए दुनिया के सामने भारत को रिप्रेजेंट करेंगी।

aditi aryaImage Source: http://www.angelopedia.com/

अदिति गुड़गांव में अपने माता-पिता व छोटी बहन दीया के साथ रहती हैं। अदिति की मां पूनम आर्या हाउस वाइफ और पिता देवेंद्र आर्या शहर की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। अदिति ने उन लड़कियों के लिए मिसाल पेश की है जो यह समझती हैं कि फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री काम करने के लायक नहीं है। वैसे खुद अदिति ने कभी सोचा नहीं था कि वे ग्लैमर वर्ल्ड में जाएंगी। नौकरी करते हुए दोस्तों ने उन्हें सलाह दी कि वे ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लें। ऐसे में वे दोस्तों की सलाह पर कांटेस्ट में शामिल हुईं और फिर ग्रूमिंग व ट्रेनिंग के जरिए उनका आत्मविश्वास बढ़ता चला गया।

दिल्ली की रहने वाली अदिति एक ऑडिट फर्म में एनालिस्ट की नौकरी करती हैं। साथ ही वे कई नॉन प्रोफिट समूहों की सदस्य भी हैं। अदिति ने बिजनेस और फाइनेंस की पढ़ाई की है। बोल्ड अदाओं वाली अदिति हमेशा से ही लड़कियों का स्तर सुधारने के लिए काम करना चाहती थीं। वे पिछड़े समाजों में शिक्षा के जरिए सुधार लाना चाहती हैं। अदिति ने खुद अपने बारे में बताया है कि वे बचपन से ही चाहती थीं कि उनकी आवाज लोगों तक पहुंचे और वो किसी न किसी रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here