दो बहनों के बीच का प्यार शायद ही कोई दुनिया में समझ सकता है। दो बहनों का प्यार-दुलार, मस्ती हर रिश्ते से अलग होती है। दूसरी ओर उनके बीच की लड़ाई का भी कुछ नहीं पता, कब हो जाए पता ही नहीं चलता। इसलिए मां-बाप हमेशा दो बहनों की बीच की लड़ाई से दूर रहते हैं। दो बहनें आपस में ऐसी-ऐसी बातें करती हैं जो शायद ही किसी को पता होती हैं। सिर्फ बहनें ही होती हैं जो तब साथ देती हैं जब कोई नहीं देता। अगर आप की भी कोई बड़ी या छोटी बहन होगी तो आप इसे अच्छी तरह समझ सकती हैं। जानिए किस तरीके की बातें शेयर करती हैं दो बहनें…
Image Source: https://thoughtcatalog.files.wordpress.com/
1- लड़कियों का वॉर्डरोब कितनी भी भर जाए उसमें हमेशा कपड़ों और फुटवियर्स की जगह रहती है। आपने अनुभव किया होगा कि जब भी कहीं ऑफर या सेल चल रही होती है तो आपकी बहन का तुरंत मैसेज आता हैं “ सुनों सेल चल रही है, फोटो भेज रही हूं जल्दी बताओ कौन सी ड्रेस लेनी है।”
2- ये बात हर बहन को पता होती है कि लुक के बारे में सबसे बेहतर राय सिर्फ बहन ही दे सकती है। ये बात हम दावे से कह सकते हैं कि आपने अपनी बहन को टेक्स्ट करके जरूर पूछा होगा कि ”जल्दी बताओ ये ड्रेस कैसी लग रही है। ”
3- अगर आपकी बहन छोटी है तो उसने आप से जरूर मैसेज के जरिए कहा होगा कि “मुझे बहुत तेज भूख लग रही है, तुम लौटते समय मेरे लिए कुछ खाने के लिए ले आना। ”
Image Source: http://cr.emedemujer.com/
4- छोटी हो या बड़ी बहन, आपने जरूर अपनी बहन से कहा होगा कि “सुनो मम्मी-पापा को बिल्कुल मत बताना कि आज मुझे मेरा ब्वॉयफ्रेंड घर छोड़ने आया था।” इस बात को लेकर दो बहनों में जबरदस्त सौदेबाजी होती है।