शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें उम्रभर का साथ होता है। शादी की बात चलते ही ना जाने कितने ही सवाल हमारे दिलोदिमाग में हिलोरें लेने लगते हैं। उम्रभर साथ रहने के लिए सही साथी का चुनाव करना एक टफ टास्क है। अरेंज मैरिज में ये टफ टास्क और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इस टास्क को थोड़ा सा आसान बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आयें हैं कुछ ऐसे सवाल जिसकी तैयारी आप पहले से कर लें तो परफेक्ट पार्टनर सर्च करने में आपको ज्यादा देर नहीं लगेगी।
* पसंद-नापसंद
Image Source: http://www.drfiore.com/
अगर आप बात की शुरुआत इस सवाल से करेंगे की आपको क्या पसंद है और क्या नापसंद है, तो बातें शुरु करने में झिझक कम होगी। इससे आपको एक-दूसरे की लाइफ का अंदाजा आसानी से लग जाएगा। अगर आप एक सीधा-सा सवाल की आप किस तरह का लाइफ पार्टनर चाहते हैं, ये पूछ लेगें तो आगे फैसला लेने में आपको आसानी होगी।
* करिअर
Image Source: http://iquest.co.in/
करिअर ओरिएंटिड वुमन हमेशा ही ये चाहेगी की उसका साथी उसके करिअर को सपोर्ट करे। आप शादी के बाद जॉब करना चाहती हैं या नहीं, इस बारे में भी सबकुछ पहले ही क्लियर कर लें। वरना आगे जाकर रिश्तों में दरार पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।
* जिम्मेदारी
Image Source: http://dtp-24.pl/
शादी के बाद पुरूष और महिला की जिम्मेदारियां काफी बढ़ जाती हैं। ऐसे में ये पूछना जरूरी हो जाता है कि शादी के बाद वो जिम्मेदारी उठा पाने में कितने सक्षम हैं। और क्या वो इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए रेडी हैं। यहां एक-दूसरे की जॉब और फ्यूचर प्लानिंग पर डिस्कशन करना बेहद अहम हो जाता है।
घर-परिवार की जिम्मेदारी
अक्सर देखा जाता है लड़कियां बेहद चुलबुले स्वभाव की होती हैं। शादी के बाद अडजस्ट करना उनके लिए काफी मुश्किल हो जाता है। आपस में बात करें और बताएं की शादी के बाद उनपर कौन-सी जिम्मेदारी निभाने का दारोमदार रहेगा।
* घर से लगाव
Image Source: https://bryanstonpropertyspecialist.files.wordpress.com
लड़कियां ज्यादातर ये एक्सपेक्ट करती हैं कि वो शादी के बाद अपने मां-बाप के आस-पास रहें या फिर उनकी देखभाल करे। फिर चाहे वो फाइनेंशियल हेल्प ही क्यों ना हो। आप खुलकर ये बात उनसे पूछ सकती हैं कि क्या शादी के बाद भी वो उन्हें सपोर्ट कर सकती हैं। ऐसे में आपको शादी का फैसला लेने में आसानी होगी और आपको पता भी चल जाएगा कि यही मेरा परफेक्ट लाइफ पार्टनर है या नहीं।
* रीति-रिवाज
Image Source: https://uslivepost.files.wordpress.com
अक्सर देखा गया है कि हर काम को सही रीति-रिवाज से करने वाले परिवार अपनी होने वाली बहू से भी यही एक्सपेक्ट करते हैं कि वो भी सारे रीति-रिवाज की ना सिर्फ जानकारी रखती हो बल्कि उन्हें निभाती भी हो। परिवार की इन इच्छाओं का पूरा ना कर पाने पर आपस में तनाव बढ़ने के आसार ज्यादा रहते हैं।