अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प की मुसलमानों के अमेरिका में प्रवेश को लेकर की गई टिप्पणी के बाद लगातार दुनियाभर में इसकी आलोचना हो रही थी। जिसको लेकर अब फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी मुस्लिमों से जुड़ा एक बड़ा बयान जारी कर दिया है। लेकिन, जुकरबर्ग का यह बयान पूरी दुनिया में बसे मुस्लिम समुदाय के समर्थन में है।
जुकरबर्ग का कहना है कि, ‘मैं दुनियाभर में बसे और फेसबुक पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों का समर्थन करता हूं। उनकी आवाज के साथ अपनी आवाज जोड़ना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा पेरिस अटैक और हाल ही में हुई अन्य घटनाओं के चलते मुसलमान जिस खौफ में जी रहे हैं मैं उसकी कल्पना कर सकता हूं। उन्हें डर है कि किसी और के किए की सजा उन्हें न दे दी जाए।
Video Source: https://www.youtube.com
फेसबुक पर लिखी जुकरबर्ग की पोस्ट-
फेसबुक पर लिखी एक पोस्ट में जुकरबर्ग ने कहा कि एक यहूदी होने के नाते मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि हमें हर समुदाय पर हो रहे हमलों के खिलाफ खड़े होना चाहिए। अगर हम पर सीधे कोई हमला नहीं होता तो भी किसी और पर किया गया हमला सबकी आजादी को चोट पहुंचाएगा।
‘सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल के लिए लड़ेंगे’-
जुकरबर्ग ने फेसबुक पर मौजूद मुस्लिमों के लिए लिखा कि ‘अगर आप एक मुस्लिम हैं तो फेसबुक के लीडर के तौर पर मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि यहां हमेशा आपका स्वागत है। हमेशा हम आपकी आजादी और अधिकारों के लिए लड़ेंगे। साथ ही आपके लिए एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए भी लड़ेंगे।’
‘बेटी के आने से बढ़ी उम्मीदें’-
हाल ही में जुकरबर्ग एक बेटी के पिता बने हैं। उन्होंने कहा कि बेटी के आने से हमारी उम्मीदें काफी बढ़ी हैं, लेकिन नफरत का जो दौर है वह लोगों को निराशा का शिकार बना सकता है। हमें उम्मीदें कभी नहीं छोड़नी चाहिए। अगर हम साथ खड़े रहेंगे तो एक-दूसरे की अच्छाइयां देख पाएंगे और साथ मिलकर सबके लिए एक अच्छी दुनिया बनाएंगे।