शादी का फैसला माना जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला होता है, लेकिन कुछ लोग इसे एक बंधन मान लेते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि शादी दो लोगों, दो परिवारों का बंधन है, लेकिन क्या इसमें एक-दूसरे की आजादी पर रोक लगा दी जाती है। माना आपने एक-दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस रिश्ते में आप अपनी मूल पहचान ही खो दें।
Image Source: http://2.bp.blogspot.com/
लगातार एक-दूसरे के साथ रहने या साथ काम करने से सामने वाले पर निर्भरता बढ़ जाती है। कुछ वक्त के लिए तो यह निर्भरता अच्छी लगती है, पर धीरे-धीरे यही बात आपको परेशान करने लगेगी। वैसे तो हर कोई इस रिश्ते में ईमानदारी की बात करता है, पर यह तभी संभव हो पाता है जब इसमें आपस में बातचीत का दरवाजा खुला हो। तो क्या हुआ कि आप ऑफिस, बच्चों को बड़ा करने, जिम में अपनी फिटनेस बढ़ाने, घर के कामकाज निपटाने और अन्य सामाजिक कार्यों में व्यस्त हैं। 24 घंटे में से मात्र 15 मिनट एक-दूसरे के लिए रिजर्व रखें। 15 मिनट अपने पार्टनर के साथ बैठें और एक-दूसरे से बात करें।
Image Source: http://arturjakutsevich.com/
शादी को चाहे कितने ही साल बीत चुके हों, पर आपसी प्यार को कम न होने दें। प्यार होगा तभी आप दोनों का रिश्ता किसी भी तूफान को झेल पाएगा। एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएं, तारीफ करें और जब भी मौका मिले अपने लाइफ पाटर्नर को यह जताने में कंजूसी नहीं करें कि वह आपके लिए कितना खास है। अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ वक्त निकालें। घर और बच्चों की चिंता किए बिना कुछ वक्त सिर्फ एक-दूसरे को दें।
Image Source: http://clipartzebra.com/
आपको बता दें कि रिश्ते में छोटी-छोटी बातों पर त्याग करना कमजोरी की निशानी नहीं होती है, बल्कि यह इस बात की निशानी है कि आप अपने अहम से ज्यादा अपने रिश्ते को महत्व देती हैं। किसी मुद्दे पर अपना निर्णय पति के कहने पर या समझाने पर बदलना आपके कमजोर होने की निशानी नहीं है। खासतौर पर तब जब एक शादीशुदा जोड़े के रूप में अपनी पूरी जिंदगी में आप लोगों को कई ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा जहां बीच का रास्ता ही आपको सबसे अच्छा लगे।
Image Source: http://www.shaadisaga.com/
इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप जो या जैसा सोचती हैं वो गलत ही है। आपसी रिश्ते में मेरा निर्णय और तुम्हारे निर्णय की जगह किसी ऐसे निर्णय और समाधान पर पहुंचने की कोशिश करें जिससे आप दोनों खुश रहें।