देखा जाए तो अपने देश में बहुत से किले हैं और उनमें से कुछ किले इस प्रकार के हैं जो काफी रहस्यमय लगते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इस प्रकार के किलों में कभी जाना ही नहीं चाहिए, तो कुछ लोगों ने इस प्रकार के किलों के ऊपर बहुत सी कहानियां भी बनाई हुई हैं जो बड़ी ही प्रचलित हैं। वहीं कई किले इस प्रकार के भी हैं जिनमें शाम होने के बाद न जाने की गुजारिश खुद सरकार ने बोर्ड लगा कर की हुई है। आज हम आपको एक ऐसे ही रहस्यमय किले के बारे में बता रहे हैं जो अपने आप में कई रहस्यों को समेटे हुए है। इसके साथ-साथ आपको यह भी बता दें कि यह किला उसी स्थान पर है जहां सोमवार को पुणे के 13 स्टूडेंट्स की डूबने से मौत हुई है।
कहां है यह किला –
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
इस किले का नाम है मुरुद-जंजीरा किला। यह किला महाराष्ट्र के रायगढ़ से सटे मुरुद बीच पर है। बताया जाता है कि यह किला लगभग 350 साल पुराना है। इस किले की कारीगरी की बात करें तो यह किला 22 साल में बनकर तैयार हुआ था और इसमें 22 सुरक्षा चौकियां स्थित है। कमाल की बात यह है कि यह किला 22 एकड़ में फैला हुआ है। ऐसा माना जाता है कि ब्रिटिश और पुर्तगालियों ने इस किले को जीतने की काफी कोशिश की थी, पर वो इसको जीत नहीं पाये। इस किले में सिद्द्की शासकों की तोपें आज भी रखी हुई हैं। मुरुद बीच पर ही सोमवार को पुणे के 13 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है।
किले का रहस्य –
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
इस किले में कई प्रकार के रहस्य हैं। इसका सबसे बड़ा रहस्य तो यहां की झील है। समंदर के खारे पानी के बीच स्थित होने पर भी किले की झील में मीठा पानी आखिर कहां से आता है यह आज तक कोई नहीं जान पाया है। इस किले का दरवाजा भी दीवारों की आड़ में इस प्रकार से बनाया गया है कि दूर होते जाने पर दरवाजा भी खुद ही दिखना बंद हो जाता है। इस कारण ही दुश्मन किले के दरबाजे को देख नहीं पाते थे और अंदर नहीं आ पाते थे। यह किला अरब सागर में समुंद्र के तल से 90 फ़ीट ऊंचा बना है। इस किले में आज तक कई मौत भी हो चुकी है और उन पर भी आज तक रहस्य गहराया हुआ है। साल 2014 में इस बीच पर चेम्बूर मुंबई के 6 लोगों की भी मौत हो गई थी। बताया जाता है कि ये लोग नशे में थे। बीच पर नहाते हुए वे किले की तरफ जा रहे थे और रास्ते में ही डूब गए।