कभी कभी आपसी रिश्तों में भी कुछ इस प्रकार की घटनाएं घट जाती है जिनके बारे में कभी सोचा भी नहीं होता है और इस प्रकार की घटनाएं न सिर्फ हमारे रिश्तों को प्रभावित करती हैं बल्कि हमारे लिए समाज के सारे दरवाजे भी बंद कर देती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही रोचक घटना के बारे में बता रहें हैं जिसमें एक पुरुष अपने ही दोस्त से प्रेम के चक्कर में अपना लिंग बदलवा कर स्त्री बन जाता है पर बाद में जो घटनाएं उसके सामने होती हैं वह न केवल उसके जीवन को बुरी तरह प्रभावित करती हैं बल्कि समाज और घर के दरवाजे भी बंद कर देती हैं। आइये जानते हैं इस पूरे प्रकरण को।
क्या है मामला –
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
यह मामला है बुलंदशहर के खुर्जा में स्थित मोहल्ला खीरखाना का है। यहां युवक फरीद अपना जीवन अच्छे से जी रहा था, उसकी पत्नी और दो बच्चे भी थे, हाल ही में फरीद ने पुलिस में तहरीर दी, जिससे पूरा पुलिस महकमा सकते में आ गया। फरीद ने पुलिस को अपनी तहरीर में बताया की वह कुछ समय पहले एक आदमी था और अपने बच्चों और पत्नी के साथ में अपना जीवन अच्छे से बिता रहा था। उस समय उसकी दोस्ती मंजूर नाम के एक व्यक्ति से हुई थी, जो की काफी अच्छी होती गई। इसके बाद वह दोस्ती आपसी प्रेम में बदल गई और दोनो ने समलैंगिक संबंध भी बनाने शुरू कर दिए। इसके बाद में फरीद ने अपने अहम फैसले के तहत अपने बच्चों और पत्नी को छोड़कर मंजूर से शादी कर ली। फरीद का कहना है की हम लोग 2 साल से लगातार पति और पत्नी की तरह से जीवन जी रहे थे। फरीद ने आगे बताया की उसने पूरी तरह से महिला बनने के लिए 4 दिन पहले ही अपने प्राइवेट पार्ट्स को दिल्ली के एक हॉस्पिटल में जाकर कटवा दिया था और अपना नाम फरीद से बदल कर “सुहानी” रख लिया था।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
पुलिस को अपनी तहरीर में फरीद उर्फ़ सुहानी ने मंजूर पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि कुछ दिन पहले ही मंजूर उसके सारे गहने लेकर कहीं फरार हो गया है और उसका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है। फरीद ने जब यह बात अपने घरवालों को बताई तो उन लोगों ने भी उससे किनारा कर लिया और उसकी कोई सहायता नहीं की, फरीद ने कोतवाली में मंजूर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है पर उसका कहना है कि पुलिस इस मामले में सही से कार्य नहीं कर रही है। खुर्जा सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया की फरीद की तहरीर पर मंजूर के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही फरीद की जांच करवाई जा रही है कि वह अभी भी पुरुष है या महिला और फरीद फ़िलहाल किन्नर कॉलोनी में रह रहा है, जहां उसे किन्नरों का साथ मिल गया है।