चोटिल होने के बावजूद कोहली ने तोड़ा आईपीएल का ‘विराट’ रिकॉर्ड

0
389

विराट कोहली अपने उस दौर में हैं जिस दौर की कल्पना हर क्रिकेटर करता है विराट के बल्लेबाजी के मुरीद केवल भारतीय ही नहीं बल्कि पूरा विश्व हो चुका और विश्व कप से अब तक विराट के लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उनके चाहनेवालों की संख्या को और बढ़ा दिया है..आईपीएल में लगातार हार झेल रही आरसीबी को एक बार फिर से मजबूती देते हुए विराट ने कोलकाता में चल रहे मैच में शानदार बल्लेबाजी कि जिसकी बदौलत आरसीबी से आसानी से कोलकाता को 9 विकटों से हरा दिया साथ ही अपने प्लोऑफ में जानें की उम्मीदों को बरकरा भी रखा है ।

इस मैच को जितने के साथ ही विराट ने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं, यह रिकॉर्ड पहले उन्ही की टीम के सबसे तेज खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम था जिसे विराट ने तोड़ दिया और अब खुद इस लिस्ट में आगे निकल चुके हैं, क्रिस गेल ने 2012 के आईपीएल सीजन में 14 इनिंग्स में 733 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 2016 के आईपीएल टूर्नामेंट में महज 12 इनिंग में ही 752 रन बना लिए हैं। इस तरह वे एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

kohligayleabImage Source :http://images.indianexpress.com/

सोमवार को कोलकाता में खेले गए केकेआर के खिलाफ मैच में कोहली ने 51 गेंदों पर 75 रन की धमाकेदार पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

चोट लगने के बाद भी खेले विराट

विराट कोहली को केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान कैच पकड़ते समय हाथ में चोट लगी। खून बहने लगा। लेकिन कोहली ने हार नहीं मानी और चोट की परवाह किए बगैर मैदान पर उतर गए। इसके बाद उन्होंने न केवल 75 रन की शानदार पारी खेली, बल्कि साथ ही उन्होंने टीम को एक बड़े मैच में जीत भी दिलाई।

viratImage Source :http://images.indianexpress.com/

चोट को लेकर उन्होंने कहा कि बड़ा कट लगा है। मेरा हाथ बेहद दुख रहा है। ऐसा लग रहा है कि मुझे सात या आठ टांके आएंगे। लेकिन अगर टीम जीतती रही तो 10 टांके आ जाएं, तब भी मुझे हर्ज नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here