महान लेखक शेक्सपियर ने कहा था “नाम में क्या रखा है” पर कभी कभी यह बात गलत सिद्ध हो जाती है। कई बार ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जब अपने नाम के कारण ही लोग प्रसिद्ध हो जाते हैं या दुर्घटना से बच जाते है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति अपने नाम के कारण पुलिस ऑफिसर बन गया। जी हां, आपको शायद यह बात अजीब लग रही होगी पर यह सच है कि एक व्यक्ति को पुलिस अफसर सिर्फ उसके अनोखे नाम की वजह से बना दिया गया है। आइये आपको विस्तार से बताते हैं इस खबर के बारे में।
image source
यह मामला इंडोनेशिया से सामने आया है। अपने नाम के कारण पुलिस ऑफिसर की नौकरी पाने वाले इस युवक का नाम “पोलीसी” (Polisi) है। आपको बता दें कि इंडोनेशिया में वहां की पुलिस को “पोलीसी” कहते हैं और पोलीसी नामक इस युवक को इंडोनेशिया के एक स्थानीय पुलिस कर्मचारी ने कार को बिना किसी लाइसेंस के चलाते हुए पकड़ लिया था।
पुलिस ऑफिसर ने इस युवक से जब इसका नाम पूछा तो उसे सुन कर वे हैरान रह गए। जिसके बाद इस युवक को पुलिस स्टेशन में ले जाया गया। पुलिस स्टेशन में जब पुलिस अधिकारियों ने उससे बात कि तो इस युवक ने बताया कि वह परिवार में अकेला ही कमाने वाला व्यक्ति है। इस बात को सुनकर पुलिस अधिकारी ने पोलीसी नामक इस युवक को पास के एक थाने में नौकरी पर लगा दिया।
वर्तमान में यह युवक “ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट” में पुलिस की सहायता कर रहा है। इस प्रकार से अपने नाम के कारण ही इस युवक को पुलिस में नौकरी मिल गई इस युवक का कहना है कि उसने ऑफिस के वातावरण में कभी कार्य नहीं किया है इसलिए वह थोड़ा नर्वस है। खैर इस व्यक्ति को अपने स्पेशल नाम के कारण पुलिस ऑफिसर की नौकरी मिल ही गई है और अब इसकी जीवन की आर्थिक समस्याएं भी खत्म हो चुकी हैं।