करवाचौथ पर खुद को बनाएं भीड़ से अलग

-

सुहागन स्त्रियों के लिए करवाचौथ का पर्व एक विशेष अवसर होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। सभी महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पति के लिए व्रत रखती हैं। इस अवसर पर अलग और खुबसूरत दिखने के लिए महिलाएं कई दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं। इस दौरान मेकअप और ड्रेस आपको भीड़ से अलग लगने में मदद कर सकता है। जिसके लिए हर महिला को खास ध्यान रखने की जरूरत है। एक्सपर्ट भी इस पर अपनी राय देते हैं।

कपड़ों पर दें ध्यान-

DressImage Source: http://s3.india.com/

करवाचौथ का दिन युवा महिलाओं और नई दुल्हनों के लिए खास होता है। शादी के बाद नए घर में पति के लिए निभाई जाने वाली इस रस्म में हर किसी की नजर केवल नई दुल्हन पर ही होती है। वहीं, इस दिन शादी का जोड़ा पहनकर उन्हें दोबारा दुल्हन होने का एहसास होता है। एक्सपर्ट की मानें तो इन दिनों में दो रंगों के मिश्रण वाली पोशाक चलन में है। जैसे लाल के साथ फिरोजी, नीला रंग, हल्का बैगनी रंग, हल्का गुलाबी रंग, स्ट्राबैरी, कांस्य, जामुनी रंग काफी आकर्षक लगता है। इस बार महिलाएं घने मोती या कढ़ाई वाले सूट का भी प्रयोग कर सकती हैं। वहीं, साड़ी को इस तरीके से पहनना चाहिए ताकि सजावटी चोली और आंचल पर किया गया बारीक काम दिखे। इसके अलावा इस त्योहार में जरदोजी, जाली क्रेप तथा पतली रेशमी कपड़े वाली पोशाकों को उपयोग में लाया जा सकता है। पारंपरिक पोशाकों के लिए सोने के आभूषण तो, वहीं नए लुक वाली ड्रेस के लिए न्यू ज्वैलरी भी पहन सकती हैं।

मेकअप पर भी दें ध्यान-

MakeupImage Source: http://www.weddingdecordiy.net/

इस अवसर पर मेकअप के लिए उसका बेस ज्यादा महत्त्व रखता है। चेहरे पर बेस के लिए फाउंडेशन का प्रयोग करना चाहिए, लेकिन अगर आपकी त्वचा साफ है तो आप फांउडेशन को छोड़ सकती हैं। ड्राई चेहरे की त्वचा में मॉइस्चराइजर लगा सकती हैं। वहीं, तैलीय त्वचा के लिए एस्ट्रीजेंट लोशन का प्रयोग करने के बाद पाउडर लगाएं, लेकिन वो भी ज्यादा नहीं होना चाहिए तथा चेहरे के तैलीय भागों पर ही ध्यान दें। अगर फाउंडेशन का प्रयोग कर रहीं है तो ध्यान देना होगा कि फाउंडेशन आपकी त्वचा के रंग जैसा ही होना चाहिए। केवल जल आधारित फाउंडेशन का ही प्रयोग करें तथा हल्के कवरेज के लिए एक या दो बूंद पानी प्रयोग में ला सकती हैं। इससे चेहरे का सौंदर्य लंबे समय तक बना रहता है।

आंखों का मेकअप-

Eye makeupImage Source: http://www.media24by7.com/

शरीर के मुख्य भागों में आंख सबसे संवेदनशील है। साथ ही यह वह भाग है जिसके द्वारा व्यक्ति के भावों को भी समझना बेहद आसान हो जाता है। जो काम बोली नहीं कर पाती कई बार वो काम आंखें कर जाती हैं। महिलाओं की आंखों का काजल व अन्य मेकअप उनकी सुंदरता में जान डाल देता है। आंखों की सुंदरता के लिए अपनी पलकों को पेंसिल या काजल से चमकाएं। पलकों पर भूरी या स्लेटी आई शैडो का प्रयोग करें तथा इसके बाद मस्कारा का प्रयोग करें। जिससे आपकी आंखों में चमक आ जाएगी।

बिंदी का भी है महत्व-

aishwaryaImage Source: http://wallpaper.pickywallpapers.com/

महिलाओं के चेहरे पर आंखों के बाद बिंदी पर ही नजर जाती है। साथ ही सौन्दर्य में बिंदी भी खास हिस्सा है। महिलाएं अपनी पोशाक से मिलती जुलती रंग की सजावटी बिंदी का प्रयोग करें। छोटे चमकीले रत्नों से जड़ित बिंदी काफी आकर्षक लगती है।

लिपस्टिक-

lip makeupImage Source: http://beautyblitz.com/

होठों पर गहरे रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल गहरे रंग की लिपस्टिक तेज रोशनी में और गहरे रंग की दिखाई देती हैं। हालांकि, ड्रेस और मेकअप के साथ तालमेल न होने पर वो अजीब लगने लगती है। सौंदर्य पर चार चांद लगाने के लिए गुलाबी, ताम्रवर्णी, कांस्यवर्णी रंगों का प्रयोग करें। जबकि इन दिनों में नारंगी शेड फैशन में है। इन खास बातों को ध्यान देने से आप करवाचौथ पर अलग लग सकती हैं और इस दिन को खास बना सकती हैं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments