बनारसी झलक से सराबोर होगा ‘मेक इन इंडिया वीक’

0
312

जैसा की आप सबको पता होगा कि 13 फरवरी को मुंबई के आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में ‘मेक इन इंडिया वीक’ फैशन शो का आगाज़ होने वाला है। जिसमें देश के मजबूत विनिर्माण क्षेत्र के कौशल को दर्शाने के लिए ‘वीव्स ऑफ बनारस’ को पेश किया जाएगा। इसमें आपको बनारस की शिल्पकला, बुनकरों के कौशल का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

मुंबई में शुरू होने वाले इस शो में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा भारत फैशन डिजाइन काउंसिल (एफडीसीआई) के सहयोग से औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग इस शो की मेजबानी करेगा। उन्होने एक बयान में कहा है कि एफडीसीआई द्वारा इस शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों बनारस की झलक देखने को मिलेगी। वहीं औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव अमिताभ कांत का कहना है की, “बनारस केवल सभ्यता का ही नहीं, बल्कि वस्त्र, संरचना और बुनाई का उत्पत्ति स्थान है। बनारस में दिग्गज बुनकर अपनी जादूगरी वाली बुनाई से भारतीय रंगों और डिजाइनों का इस्तेमाल कर उत्तम वस्त्रों का निर्माण करते हैं।” उन्होने कहा कि , “समारोह में पेश होने वाला ‘वीव्स ऑफ बनारस’ बेहतरीन शो होगा, जो भारत के बेहतरीन समकालीन डिजाइनरों और उनकी परंपरागत कला शक्ति पर प्रकाश डालेगा।” इस दौरान एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने इस समारोह के आयोजन में एफडीसीआई को शामिल करने के लिए अमिताभ कांत का शुक्रिया अदा किया।

bnarsiImage Source: http://static.abplive.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here