8 साल की इस बच्ची को याद है 114 अध्याय की कुरान, देखें वीडियो

-

सामान्य तौर पर किसी भी बच्चे के लिए अपनी स्कूल की किसी किताब को याद करना मुश्किल होता है पर हालही में एक ऐसी 8 साल की बच्ची सामने आई है जिसको 114 अध्याय वाली कुरान मुंह जबानी याद है। सोशल मीडिया पर इस बच्ची का वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। यह बच्ची “ल्युटॉन” की रहने वाली है और इसका नाम “मरिया असलम” है। इस कम उम्र की बच्ची की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसने पूरी कुरान मुंह जबानी ही याद कर रखी है और वर्तमान में यह अन्य बच्चों को भी कुरान की तालीम देती है। मारिया को ‘इजाज़ा’ नामक उपाधि से भी नवाजा जा चुका है, इस उपाधि को सिर्फ उन लोगों को दिया जाता है जो कुरान को सुनाने तथा याद करने में सफलता प्राप्त कर चुके हैं।

maariya-aslamluton1Image Source:

जानकारी के लिए हम आपको यह भी बता दें कि कुरान कोई छोटी किताब नहीं है, बल्कि उसमें 75000 शब्द तथा 114 अध्याय हैं, इतनी बड़ी किताब को याद कर लेना किसी के लिए भी चकित कर देने वाली बात ही है। अपने बारे मारिया कहती है कि “मैं बहुत खुश हूं। मेरे ऊपर एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है। मैं अपनी योग्यता के मुताबिक इसे पूरा करने की भरपूर कोशिश करूंगी”, मारिया आगे कहती हैं कि “एक मुस्लिम होने के नाते हमें कुरान पढ़नी होती है इसलिए मैंने कुरान को पढ़ना शुरू किया। मुझे यह आसान लगी और इसके बाद मैने इसे याद करना शुरू किया।”, मारिया की मां मारिया की उपलब्धि पर बहुत खुश हैं और इस बारे में वे अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि “यह सब मारिया के लिए उतना मुश्किल नहीं था। वह टीवी भी देखा करती है और खिलौनों के साथ खेला भी करती हैं। दोनों में एक संतुलन है।”, वर्तमान में मारिया के फेसबुक वाल पर करीब 90 हजार फॉलोअर हैं, जिनमें से बहुत से लोग मारिया से नियमित रूप से कुरान को समझने के लिए उनसे संपर्क करते रहते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=x_9lxL_JHJ4

Video Source
shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments