कहा जाता है कि पैसा कमाना आसान नहीं होता। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और समय भी गंवाना पड़ता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां पर आप सिर्फ बेड पर सोकर 12 लाख रुपए के मालिक बन सकते हैं। यह जगह है अमेरिका स्थित अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र यानी नासा। नासा अपनी ‘बेड रेस्ट स्टडीज’ के तहत वॉलेंटियर्स से आवेदन लेती है जिसमें उनको 70 दिन तक अलग- अलग तरीकों से बेड पर सोना होता है।
क्यों नासा दे रही इतनी बड़ी रकम-
Image Source :http://i7.dainikbhaskar.com/
अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में जीरो ग्रैविटी पर काफी समय तक रहना होता है जो कि काफी कठिन है। नासा इससे पड़ने वाले प्रभावों की स्टडी करता है और इस स्टडी के लिए ही ‘बेड रेस्ट स्टडीज’ के तहत आवेदन पत्र निकालता है। इस शोध को पूरा करने वाले व्यक्ति को नासा की ओर से 12 लाख रुपए दिए जाते हैं।
किस प्रकार से रहना होता है इस दौरान –
Image Source :http://i1.dainikbhaskar.com/
इस शोध में ज्यादातर समय लेट कर की गुजारना होता है। जहां तक बात आपके नहाने और साफ़ सफाई की है तो वॉलेंटियर्स को एक बेडपेन और हाथ से चलने वाला एक शॉवर दिया जाता है। खाने के लिए वॉलेंटियर्स को वही भोजन दिया जाता है जो कि एक सामान्य अंतरिक्ष यात्री को दिया जाता है। लगातार लेटने पर वॉलेंटियर्स की पीठ और गर्दन के दर्द को भी चेक किया जाता है। इस शोध के आखिरी हिस्से में जब महज 14 दिन शेष रह जाते हैं तो सभी वॉलेंटियर्स को एक बड़े और आरामदेह बेड पर लिटा दिया जाता है ताकि वे फिर से सामान्य हो सकें।