अमेरिका में 42 साल के एक स्काई डाइवर ने हाल में 25 हजार की ऊंचाई से बिना पैराशूट के नीचे छलांग लगा दी, इसके बाद जो हुआ उसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते हैं। दरअसल इस शख्स ने 25 हजार फुट से नीचे छलांग लगाने के बाद एक नेट में उतर कर एक नया इतिहास रच दिया है। यह शख्स ऐसा करने वाला पहला इंसान है।
Image Source:
ल्यूक को देखने के लिए उसका पूरा परिवार, पत्नी और चार साल का बेटा भी आया हुआ था। नेट से निकलकर जब ल्यूक बाहर आए तो उन्होंने अपनी पत्नी मोनिका को गले लगा लिया। ल्यूक ने जब यह कारनामा सफलतापूर्वक पूरा कर दिया, तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पर तालियां बजाना शुरू कर दिया और उनका स्वागत किया।
Image Source:
ल्यूक ने बताया कि वह इस रिकॉर्ड को कायम करने के लिए पिछले दो सालों से कोशिश में लगे हुए थे, इस मुकाम को हासिल करने में उनकी टीम का भी पूरा सहयोग है। ल्यूक ने बताया कि उनके साथ 3 और स्काई डाइवर थे, जिन्होंने पैराशूट पहना हुआ था। इनमें से एक के पास कैमरा था, तो दूसरा धुआं छोड़कर जमीन पर खड़े हुए लोगों को इस बात के बारे में बता रहा था, कि ल्यूक कहां गिर रहे हैं। तीसरे शख्स के पास आक्सीजन कैनिस्टर था। तीनों ने फ्लाइट से छलांग लगाई और अपने अपने पैराशूट खोल लिए और ल्यूक बिना पैराशूट के नीचे गिरने लगे। ल्यूक ने यह छलांग लगाने के बाद इस बात को भी स्वीकार किया कि छलांग लगाते समय वह काफी घबराए हुए थे।