भगवान शिव को देवाधिदेव कहा जाता है और उनसे जुड़ी सभी चीजों को हिंदू समाज में बहुत श्रद्धा के साथ देखा जाता है, हालही में भगवान् शिव का दिव्य त्रिशूल मिला है, जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जी हां, यह सच है कि भगवान शिव का त्रिशूल मिल गया है और हजारों लोगों की भीड़ इसके दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है, पर जानकारी के लिए आपको हम यहां यह भी बता दें कि यह त्रिशूल भारत के हिमालय क्षेत्र में स्थित पटनीटॉप नामक स्थान में मिला है, आइए अब आपको बताते हैं कि कहां स्थित है यह त्रिशूल।
Image Source:
यह भगवान शिव का दिव्य त्रिशूल हिमालय क्षेत्र पटनीटॉप में “सुध महादेव” (शुद्ध महादेव) नामक मंदिर के परिसर में स्थित है, यह सुध महादेव नामक मंदिर जम्मू से 120 किमी दूर है। इस मंदिर को भगवान शिव के खास मंदिरों में गिना जाता है, इस मंदिर के प्रांगण में एक ही त्रिशूल के तीन टुकड़े जमीन में धसें हुए हैं और यहां के लोगों की प्राचीन मान्यता के अनुसार ये भगवान शिव के त्रिशूल के टुकड़े ही हैं। कहा जाता है कि यह मंदिर 2800 वर्ष पुराना है। इस मंदिर का पुनर्निर्माण यहां रहने वाले “रामदास महाजन” नामक एक व्यक्ति ने करीब एक शताब्दी पूर्व में कराया था। इस मंदिर के अंदर में एक शिवलिंग तथा शिव परिवार स्थापित है, जो की बहुत प्राचीन माना जाता है, इसके अलावा इस मंदिर से कुछ दूरी पर “मानतलाई” नामक स्थान है, जिसको देवी पार्वती का जन्मस्थान माना जाता है।