वैसे तो भारत में अनेक प्रकार की ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं जिनके कारण लोग आश्चर्य से भर उठते हैं और इसी प्रकार की कुछ घटनाएं अन्य देशों में भी देखने को मिलती हैं पर आज हम आपको हालही में अपने ही देश में हुई एक चकित कर देने वाली घटना के बारे में बता रहें हैं। देखा जाएं तो यह एक प्राकृतिक घटना ही है पर लोग इसको एक चमत्कारिक घटना मान रहें हैं। आइये जानते हैं इस घटना के बारे में। घटना यह है कि एक पहाड़ी पर भगवान हनुमान की आकृति उभर आई है, यह आकृति बद्रीनाथ से 14 किमी दूर सतोपंथ की ओर जाने वाले रास्ते की एक पहाड़ी पर उभरी है। भगवान हनुमान की पहाड़ी पर उभरी इस आकृति को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो रही है।
बद्रीनाथ से आगे सतोपंथ नामक मार्ग पर जब आप चलते हैं तो आपको एक पहाड़ी पर यह आकृति उभरी हुई दिखाई पड़ जाती है, यह आकृति हनुमान के मुंह जैसी आकृति है और इसके सिर पर मुकुट जैसी एक और आकृति दिखाई दे रही है, जिसको लोग हनुमान का मुकुट मान रहें हैं। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि असल में यह पहाड़ी पहले बर्फ से ढकी रहती थी इसलिए यह आकृति पहले नहीं दिखाई दी। इस बार जो यात्री बद्रीनाथ को गए हैं उन्होंने इस आकृति को देखा था इस प्रकार से इस आकृति की बात सभी लोगों को पता लगी है। वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक लोगों का कहना है कि अक्सर इस प्रकार की आकृतियां जल-वायु परिवर्तन के कारण बन जाती है, यह भी एक ऐसा ही मामला है, वर्तमान में इस आकृति की वजह से सतोपंथ जाने वाले रास्ते पर यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया है। खैर बात कुछ भी हो जो श्रद्धावान लोग है वे अपनी भक्ति भावना से इस आकृति पर विचार करेंगे और जो वैज्ञानिक हैं वे लोग विज्ञान के हिसाब से इस आकृति के बनने का कारण ढूंढेंगे।