देखा जाए तो गणेश जी के बहुत से मंदिर भारत तथा अन्य देशों में हैं, पर अपने देश में ऐसे कई मंदिर हैं जो की अपने चमत्कारों की वजह से ही जाने जाते हैं। इन मंदिरो में से एक भगवान गणेश का मंदिर भी है जो की अपने अनोखें चमत्कार की वजह से भक्तों के लिए दर्शनीय बना हुआ है। आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में।
Image Source:
भगवान गणेश का यह मंदिर आंध्रप्रदेश के कनिपकम नामक स्थान पर बना हुआ है। यह मंदिर अपने में बहुत चमत्कारिक है तथा यह कई पौराणिक कहानियां समाये हुए है। यह मंदिर भगवान गणेश के भक्तों का प्रिय उपासना स्थल माना जाता है। वर्तमान में इस मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा का आकार अपने आप ही बढ़ने लगा है और इस चमत्कार को देख कर सभी लोग चकित हैं। इस चमत्कार के कारण ही अब यहां आने वाले लोगों की संख्या में बड़ा इजाफा हो गया है।
Image Source:
इस मंदिर का पूरा नाम “कनिपकम विनायक मंदिर” है और यह आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है। इस मंदिर को चोल वंश के राजाओं ने 11वीं शताब्दी में बनाया था और इसके बाद में 1336 में विजयनगर के शासकों ने इस मंदिर का विस्तार कराया था। कहा जाता है इस मंदिर की गणेश जी की मूर्ति धरती के कुएं से अपने आप ही निकली थी। इस मूर्ति को वहीं पर स्थापित कर दिया दिया और इस कुएं में आज भी हर मौसम में पानी रहता ही है तथा बरसात के दिनों में कुएं का पानी बाहर तक आ जाता है। वर्तमान में इस मूर्ति का आकार अपने आप बढ़ता जा रहा है जो की लोगों के लिए चमत्कार का विषय है।