GST लागू होने से सफेद हुए भगवान गणेश, जानें इस खबर के बारे में

-

वर्तमान में GST की काफी चर्चा हो रही है और इस बीच यह खबर आई है कि विघ्नविनाशक भगवान गणेश भी GST के विघ्न में पड़ गए हैं। जी हां, भगवान गणेश जिनको खुद ही विघ्नविनाशक कहा जाता है वे भी GST के लागू होने के बाद में इसके फेर से नहीं बच पाए हैं।

असल बात यह है कि देश में जब से GST लागू हुआ है, तब से कई वस्तुओं की कीमत में वृद्धि हुई है जिसका असर उस रंग पर भी पड़ा है जिसको मूर्ति रंगने के कार्य में प्रयोग किया जाता है। इस कारण मूर्तिकारों की बनाई प्रतिमाएं पहले से ज्यादा महंगी हो गई हैं। आपको हम बता दें कि प्रतिमाओं को रंगने वाला यह रंग पहले से 14 प्रतिशत महंगा हो गया है।

Lord ganesha affected with GST in indiaimage source:

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि कुछ दिनों में गणेश चतुर्थी आने वाली है और इसलिए देश के बहुत से स्थानों में भगवान गणेश भी छोटी बड़ी बहुत सी प्रतिमाएं निर्मित की जा रही हैं। गणेश चतुर्थी के बाद ही नवरात्री का त्योहार शुरू होगा, उसकी तैयारी के लिए भी मूर्तिकार अभी से देवी दुर्गा की प्रतिमाएं बना रहें हैं।

इस प्रकार से भगवान गणेश और देवी दुर्गा की प्रतिमाएं बड़ी मात्रा में देश में बन रही हैं। सरकार के दिशा निर्देश पर इन प्रतिमाओं पर वाटर कलर का उपयोग किया जाता है और इस वाटर कलर की कीमत में GST लागू होने के कारण 14 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है, इसलिए मूर्तिकारों पर ही न सिर्फ इसका अतरिक्त भार पड़ेगा, बल्कि आम लोगों की जेबें भी मूर्तियां महंगी होने के कारण हल्की होंगी।

आपको हम बता दें कि पहले समय में जो वाटर कलर 200 रूपए में मिलता था, वही अब करीब 250 रूपये से भी ज्यादा का मिल रहा है, इसलिए प्रतिमाओं का महंगा होना स्वाभाविक ही है। मूर्तिकार बताते हैं कि इसके चलते ही भगवान गणेश की प्रतिमा में कम से कम 50 रूपए तो देवी दुर्गा की प्रतिमा में 500 रूपए तक की वृद्धि हो सकती है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments