देखा जाए तो अपनी धरती पर बहुत से जीव पाये जाते हैं जो अपनी अलग-अलग विशेषताएं रखते हैं। इन्हीं जीवों में से एक है छिपकली, जिसको आप भली भांति जानते होंगे। जंगल आदि में पाई जाने वाली छिपकली काफी जहरीली होती है। बहुत कम लोग जानते हैं कि छिपकली की कई प्रजातियां होती हैं, लेकिन हम आज आपको छिपकली की एक ऐसी प्रजाति के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी छिपकलियां मानी जाती हैं। छिपकली की इस प्रजाति का नाम है “लगानस”।
Video Source :http://video.dailymail.co.uk/
इस प्रजाति की छिपकली 6 फ़ीट लम्बी होती है। अभी हाल ही में एक ऐसी ही छिपकली को प्रशांत महासागर में खाने की तलाश में तैरता देखा गया था। इस छिपकली के शरीर की बड़ी आकृति के कारण इसको “गॉडजिला” नाम दिया गया है। यह छिपकली पानी में अपना शिकार उसको जमीन पर ला कर ही करती है। यह पानी में 9 मीटर की गहराई तक आसानी से तैर सकती है।