8 नबंवर को प्रधानमंत्री ने 500 तथा 1000 के नोटों को बैन करने की घोषणा के साथ नोटबंदी का कार्यक्रम शुरू हो गया था, जिसके बाद में बैंको में लोगों की भीड़ लगने लगी और लोग अपने पैसे जमा कराने के लिए बड़ी संख्या में बैंको में जाने लगे, पर साथ ही इतनी ही भीड़ बैंको के एटीएम पर भी लगी ताकी लोग अपना पैसा निकाल सके, पर परेशानी वाली बात यही रही कि हर एटीएम का कैश जल्द ही खत्म होने लगा और बहुत से एटीएम में नई करेंसी पहुंची ही नहीं, जिसके कारण ऐसे एटीएम खली ही रह गए। आज हम आपको एक ऐसे ही खाली एटीएम के साथ घटी घटना के बारे में बताने जा रहें हैं, असल में इस एटीएम में कैश न होने पर लोगों ने इस एटीएम का क्रियाकर्म करा दिया है और वह भी पंडित को बुला कर पूरे विधि विधान के साथ में, आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।
Bengaluru: JDU workers conduct last rites of an ATM Machine after it did not dispense cash #DeMonetisation pic.twitter.com/ppIWNJYWHN
— ANI (@ANI) December 9, 2016
यह घटना बेंगलुरु की है, यहां पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने एक एटीएम का क्रियाकर्म पंडित को बुला कर करा दिया, इन लोगों का कहना था कि एटीएम से कई दिनों से पैसा नहीं निकल पा रहा थे, जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी। एटीएम के क्रियाकर्म की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एटीएम के ऊपर में मालाएं चढ़ाई हुई हैं तथा एटीएम के पास में ही पंडित पूजा कर रहा है तथा वहीं पास ही में जदयू के कार्यकर्त्ता बैठे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला नबंवर महीने में हैदराबाद में देखने को मिला था, जिसमें हैदराबाद के एक कांग्रेस नेता सुधीर रेड्डी ने “आंध्रा बैंक” के एटीएम की पूजा कराई थी।