‘नहीं फहराने देंगे तिंरगे की जगह केसरिया झंडा’- लालू

-

बीजेपी-आरएसएस के भगवा केसरिया झंडे से वैसे तो पूरा देश वाकिफ है, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि बीजेपी-आरएसएस तिरंगे की जगह केसरिया भगवा झंडे को जगह देने का मन बना रही है। जिसको लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने प्रदेश में होने वाली आरजेडी की बैठक में कहा कि बीजेपी-आरएसएस भगवा केसरिया झंडे को तिरंगे की जगह फहराने का मन बना रही है। वह तिरंगे के ऐसे अपमान को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और ना ही देश की जनता तिरंगे का ऐसा अपमान बर्दाश्त कर पाएगी।

laluImage Source: http://images.jansatta.com/

उन्होंने कहा कि वह बीजेपी और आरएसएस के केसरिया झंडे को तिरंगे की जगह बिल्कुल भी फहराने नहीं देंगे। इस तिरंगे के मान के लिए लाखों कुर्बानियां दी गई हैं, लेकिन बीजेपी-आरएसएस ये जो कर रही है वो गलत है। साथ ही जो लोग ऐसी बातें बोल रहे हैं वह देश के दुश्मन हैं और भारत के जन-गण-मन पर भी आशंका जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से रोकने के लिए सभी देशवासियों को एकसाथ एकजुट होकर संकल्प लेना होगा कि हम देश के टुकड़े नहीं होने देंगे।

2Image Source: http://static.hindi.pradesh18.com/

इस दौरान उन्होंने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि आरएसएस रंगभेद और धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है और देश के टुकड़े करना चाहती है। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनावों के बाद उनकी पार्टी एक बड़ी मीटिंग करेगी। जिसमें बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ एक अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें पार्टी के पदाधिकारी अपने इलाकों में जाकर बीजेपी सरकार की विफलताओं की जानकारी देने के साथ-साथ लोगों को फासिस्ट ताकतों की कार्रवाई के बारे में जानकारी देने का काम करेंगे।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments