विराट कोहली अपने उस दौर में हैं जिस दौर की कल्पना हर क्रिकेटर करता है विराट के बल्लेबाजी के मुरीद केवल भारतीय ही नहीं बल्कि पूरा विश्व हो चुका और विश्व कप से अब तक विराट के लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उनके चाहनेवालों की संख्या को और बढ़ा दिया है..आईपीएल में लगातार हार झेल रही आरसीबी को एक बार फिर से मजबूती देते हुए विराट ने कोलकाता में चल रहे मैच में शानदार बल्लेबाजी कि जिसकी बदौलत आरसीबी से आसानी से कोलकाता को 9 विकटों से हरा दिया साथ ही अपने प्लोऑफ में जानें की उम्मीदों को बरकरा भी रखा है ।
इस मैच को जितने के साथ ही विराट ने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं, यह रिकॉर्ड पहले उन्ही की टीम के सबसे तेज खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम था जिसे विराट ने तोड़ दिया और अब खुद इस लिस्ट में आगे निकल चुके हैं, क्रिस गेल ने 2012 के आईपीएल सीजन में 14 इनिंग्स में 733 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 2016 के आईपीएल टूर्नामेंट में महज 12 इनिंग में ही 752 रन बना लिए हैं। इस तरह वे एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Image Source :http://images.indianexpress.com/
सोमवार को कोलकाता में खेले गए केकेआर के खिलाफ मैच में कोहली ने 51 गेंदों पर 75 रन की धमाकेदार पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
चोट लगने के बाद भी खेले विराट
विराट कोहली को केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान कैच पकड़ते समय हाथ में चोट लगी। खून बहने लगा। लेकिन कोहली ने हार नहीं मानी और चोट की परवाह किए बगैर मैदान पर उतर गए। इसके बाद उन्होंने न केवल 75 रन की शानदार पारी खेली, बल्कि साथ ही उन्होंने टीम को एक बड़े मैच में जीत भी दिलाई।
Image Source :http://images.indianexpress.com/
चोट को लेकर उन्होंने कहा कि बड़ा कट लगा है। मेरा हाथ बेहद दुख रहा है। ऐसा लग रहा है कि मुझे सात या आठ टांके आएंगे। लेकिन अगर टीम जीतती रही तो 10 टांके आ जाएं, तब भी मुझे हर्ज नहीं है।