देखा जाए तो पुरुषों का आकर्षण महिला वर्ग के प्रति प्राकृतिक ही है और यह आकर्षण किशोरावस्था से प्रारंभ होकर के परिपक्वावस्था तक चोरी-छुपे ही सही पर चलता ही रहता है पर जहां तक बात पुरुषों की महिलाओं के प्रति आकर्षण की है तो सही है परंतु यदि बंदर महिलाओं को पसंद करने लगें तो क्या कहा जा सकता है। यह बात शोध में भी सामने आ चुकी है कि बंदर महिलाओं के प्रति ज्यादा आकर्षण रखते हैं।
Image Source:
बंदरो द्वारा महिलाओं को डराने या उनको परेशान करने की कई घटनाये आपने देखी या सुनी होंगी ही पर अफ्रिका में बंदरो की इस प्रकार की एक प्रजाति भी रहती है जो कि महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करने या उनको रिझाने का कार्य भी करती है। इस प्रजाति का नाम है “वर्वेट”, वैज्ञानिकों ने अध्धयन में यह पाया है कि इस प्रजाति के बंदर महिलाओं को अपनी और रिझाने का कार्य करते हैं और यदि महिलाएं इनको कुछ सिखाती है या कुछ करने के लिए प्रेरित करती हैं तो ये जल्दी ही उस कार्य को सीख जाते हैं।
इस प्रकार की आदत को जानने के लिए न्यूचैटेल विश्वविद्यालय, स्विट्जरलैंड के बायोलॉजिस्ट एरिका वैन डे तथा उनके साथियों ने अफ्रिका जाकर इन वर्वेट बंदरों की 2 टीम बनाई, प्रत्येक टीम में 3 बंदर थे, एक टीम को एक पुरुष यह सीखा रहा था कि एक साधारण डिब्बा कैसे खोला जाता है और दूसरी टीम को एक महिला यही चीज सीखा रही थी। बंदरो को यह डिब्बा खोलने का प्रयोग 25 बार कराया गया और यह रिजल्ट निकला की जिस टीम को महिला सीखा रही थी, उस टीम के बंदर अच्छे से सीख चुके थे परंतु पुरुष की टीम के बंदर अधिक मेहनत करने के बाद ही डिब्बा नहीं खोल पा रहें थे। इस प्रयोग से यह सिद्ध हो ही जाता है कि सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि बंदर भी महिलाओं को रिझाने के लिए पुरुषों की लाइन में ही खड़े हैं।