क्या कोईं एक ही रात में करोड़पति बन सकता है हालही में ऐसा हुआ है। वैसे तो पैसे कमाने और अमीर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है पर यदि कोई एक ही झटके में करोड़पति बन जाए तो सभी को आश्चर्य होना आम बात है। आपको बता दें की उत्तर प्रदेश से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें एक स्कूली छात्र एक ही रात में 5 करोड़ से ज्यादा रुपये का मालिक बन गया। आपको बता दें की यह घटना यूपी के बाराबंकी से सामने आया है। असल में यहां एक स्कूली छात्र के बैंक अकाउंट में 5 करोड़ रुपये अचानक ही आ गए। इसका मैसेज जब छात्र के पास आया तो वह हैरान रह गया। इसकी खबर उसने अपने पिता को दी तथा जब लड़के के पापा ने उसका बैंक बैलेंस नेट बैंकिंग की सहायता से चैक किया तो बैलेंस निल निकला। बात समझ में नहीं आई तो लड़के के पिता ने बैंक शाखा से संपर्क साधा। भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच से कुछ ख़ास जानकारी न मिल पाने के बाद में बैंक के टोल फ्री नंबर पर बात की गई। तब इस बात का पता लगा की रकम ज्यादा होने के कारण लड़के के अकाउंट को होल्ड कर दिया गया है।
Image source:
आपको बता दें की छात्र के अकाउंट में पहले सिर्फ 1.26 लाख रुपये थे बाद में अचानक उसके अकाउंट में 5 करोड़ 57 लाख रुपये अचानक ही आ गए थे बाराबंकी के इस स्कूली छात्र का नाम बेटे केशव शर्मा है तथा उसके पिता नरेंद्र शर्मा तेल डिपो में सहायक प्रबंधक का कार्य करते हैं। केशव के बैंक अकाउंट में 16 मार्च को अचानक ही पांच करोड़ 55 लाख 55 हजार 555 रूपये जमा हुए। जिसकी खबर उसको फोन में आये मैसेज से मिली इसके बाद में केशव के पिता ने जब नेट बैंकिंग से खाते को देखा तो 5,57,55,555 रुपये का अमाउंट लीन यानि अधिग्रहण में दिखा रहा था। बैंक के टोलफ्री नंबर पर जानकारी में यह बताया गया की बैंक में बड़ी रकम जमा की गई थी इसलिए खाते को होल्ड कर दिया गया है। केशव के बैंक की शाखा के मैनेजर का कहना है अवकाश के कारण उनको इस बात का पता नहीं है। वे जल्दी ही इसकी जानकारी निकालेंगे। इस प्रकार से एकाएक केशव एक करोड़पति बन गया था।