देश में कई ऐसे स्थान हैं जहां के रहस्य को आज तक विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया है। आज हम आपको एक ऐसे ही स्थान के बारे में जानकारी दे रहें हैं। आपने अभी तक पानी को ऊपर से नीचे की ओर ही बहते देखा होगा, पर अपने देश के इस स्थान पर पानी नीचे से ऊपर की ओर बहता है। यही इस स्थान की खासियत है।
आपको बता दें कि यह स्थान छत्तीसगढ़ के मैनपाट क्षेत्र के बिसरपानी गांव में है। इस गांव में एक छोटे पत्थर के नीचे से पानी की धारा निकल कर एक पहाड़ी पर करीब 2 किमी ऊंचाई तक चढ़ती है। पानी की धारा के इस उल्टे बहाव के कारण ही इस स्थान का नाम अब “उल्टा पानी” पड़ गया है। आप भी इस वीडियो में देखें इस स्थान को और जानें इसके बारे में।
video source: