91 वर्षीय इस महिला ने अब पूरी की अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई, लोगों ने दिए बधाई संदेश

-

पढ़ने की इच्छा हो तो कुछ भी किया जा सकता है इसके लिए आपकी उम्र कोई मायने नहीं रखती है, हाल ही में एक 91 वर्षीय महिला ने ग्रेजुएशन की डिग्री लेकर इस बात को साबित कर दिया है। जी हां, वैसे तो यह खबर काफी हैरान करने वाली है, पर यह एकदम सही खबर है। खबर के अनुसार एक 91 वर्षीय वृद्ध महिला ने अपनी इस उम्र में ग्रेजुएशन को पूरा किया है। आपको हम बता दें कि 91 वर्ष की उम्र में अपनी पढ़ाई पूरी करने वाली इस महिला का नाम “किमलान जिनाकुल” है। यह महिला थाईलैंड की निवासी है। सबसे चौंकाने वाली बात असल में यह है कि किमलान जिनाकुल नामक यह महिला पिछले 10 वर्षों से ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए अपनी पढ़ाई कर रहीं थी।

Kimlan Jinakulimage source :

किमलान जिनाकुल को ग्रेजुएशन पूरी करने की खबर जब लोगों से पता लगी, तब उनको सभी लोगों की ओर बधाई संदेश आने लगे। आपको हम बता दें कि थाईलैंड के पब्लिक टीवी ब्रॉडकास्‍टर थाई पीबीएस ने इस बात की खबर देते हुए कहा कि किमलान जिनाकुल ने इस सप्ताह की अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। आपको हम बता दें कि किमलान जिनाकुल ने अपनी पढ़ाई Sukhothai Thammathirat Open University नामक एक ओपन यूनिवर्सिटी से पूरी की है। अपना एग्जाम पास करने के बाद किमलान जिनाकुल ने लोगों को दिए अपने संदेश में कहा कि “यदि हम पढ़ते नहीं है, तब हम कुछ सही से नहीं जान पाते हैं और न ही किसी से बात कर पाते हैं, असल में पढ़ने लिखने पर ही हमारी सोचने समझने की शक्ति का विकास हो पाता है।”, इस प्रकार से 91 वर्षीय किमलान जिनाकुल ने अपने संदेश में लोगों को पढ़ाई लिखाई के प्रति जागरूक किया है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments