ऑड-ईवन को समझाते केजरीवाल का यह वीडियो बना मजाक का कारण

-

हमारे यहां के प्रधानमंत्री के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री भी इंटरनेट और मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं। आपने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को मीडिया और इंटरनेट पर कई बार दिल्ली की सुरक्षा को लेकर या फिर अन्य किसी कारण से अपने विचार रखते हुए देखा होगा ही। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से एक नई पहल शुरू की गई है। इस नई शुरूआत को “ऑड-ईवन फॉर्मूला” का नाम दिया गया है। यह फॉर्मूला 1 जनवरी से 15 जनवरी तक दिल्ली में लागू रहेगा। इस फॉर्मूले के अनुसार दिल्ली में ऑड डे को ऑड गाड़ी और ईवन डे को ईवन गाड़ी चलेगी। अब इसी फॉर्मूले को लेकर दिल्ली के सीएम का मजाक भी उड़ने लगा है।

https://www.youtube.com/watch?v=Twz7KZXlURI

Video Source:

देखने में आया है कि दिल्ली में इस फॉर्मूले के लागू होने के बाद भी कुछ लोग गलत नम्बर की गाड़ी लेकर निकल पड़ते हैं। ऐसे ही लोगों को समझाने के लिए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल का एक नया वीडियो सामने आया।

India Air PollutionImage Source:

किया गया है मफलर का प्रयोग-
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार किसी भी स्टेट के विज्ञापन में अब मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं दिखाया जा सकता। इसलिए विज्ञापन के वीडियो में केजरीवाल का चेहरा तो नहीं पर उनकी पहचान बन चुके “मफलर और टोपी” का प्रयोग किया गया है ताकि दर्शकों को विश्वास हो सके कि वह केजरीवाल को ही सुन रहे हैं। इस वीडियो को लेकर केजरीवाल इंटरनेट पर काफी चर्चा में हैं। कोई कह रहा है कि केजरीवाल ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है, तो कोई इस वीडियो को मजाकिया बता रहा है। अब आप भी देखिए सोशल मीडिया पर आये इस वीडियो को।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments