ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम अपनी पत्नी केट मिडलटन के साथ पहली बार भारत दौरे पर पहुंचे हैं। सबसे पहले यह शाही कपल मुंबई पहुंचा। मुंबई आकर दोनों ने 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों के स्मारक में पुष्प माला चढ़ाई और श्रृद्धांजलि दी। उन्होंने हमले के समय होटल में मौजूद रहे होटल के कर्मचारियों से भी बातचीत की। इसी के साथ उन्होंने होटल की विजिटर बुक पर भी संदेश लिखे।
Image Source: http://images.indianexpress.com/
इसके अलावा दोनों ने गरीब बच्चों के लिए काम करने वाली मशहूर संस्थान मैजिक बस, इंडियाज चाइल्डलाइन और डोरस्टेप को चैरेटी दी ताकि गरीब बच्चों की कुछ मदद हो सके। इसके बाद दोनों ने क्रिकेट मैच का भी मज़ा लिया। ओवल मैदान में आयोजित मैच में जहां एक ओर प्रिंस विलियम बैटिंग कर रहे थे तो दूसरी तरफ भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी की। प्रिंस के बाद केट ने भी बैटिंग की। केट को बैटिंग कराने के लिए सचिन ने धीमी गेंदबाजी की। मास्टर ब्लास्टर से जब इस क्रिकेट को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों ने ही काफी अच्छे से अपना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सचिन ने बताया कि प्रिंस विलियम जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। इस शाही कपल ने खुली बस में भी सफर किया।
Image Source: http://www.straitstimes.com/
मुंबई के बाद यह शाही कपल भारत के कई और जगहों पर भी घूमने जाएंगे। 11 अप्रैल यानि कि आज यह शाही जोड़ा दिल्ली पहुंचेगा और इंडिया गेट जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा वह गांधी स्मृति स्मारक पर जाकर गांधी जी को श्रद्धांजलि देंगे। 12 अप्रैल को यह दोनों कपल असम के लिए रवाना होंगे और दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जिनमें से पहला कार्यक्रम युवाओं से जुड़ा होगा और दूसरे में वह कुछ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। 13 अप्रैल को काजीरंगा नेशनल पार्क में घूमने जाएंगे। 14 अप्रैल को यह शाही कपल भूटान के लिए प्रस्थान करेगा और वहां पहुंच कर स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही भूटान नरेश और रानी से मुलाकात करेंगे। 15 अप्रैल को दोनों भूटान से आगरा आएंगे और ताजमहल घूमेंगे।