डायन और मनोरोगी कहने पर मुझे नहीं पड़ता कोई फर्क- कंगना

0
419

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने फिर अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग की बदौलत अपने फिल्मी करियर का तीसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल किया है। इस खास मौके पर कंगना ने मीडिया के सामने बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिया। इस वार्ता में ज्यादा सवाल रितिक और कंगना के बीच चल रहे विवाद को लेकर पूछे गए थे, जिसका कंगना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

कंगना ने मीडिया से कहा कि जब कोई महिला असामान्य तरीके से सफलता हासिल कर लेती है तब उसे दिमागी रूप से बीमार कहा जाता है। वो बोलीं कि मुझ पर सारे आरोप शर्मसार करने के लिए लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि ट्वीटर पर कंगना को कैरेक्टर लेस और प्रचार की भूखी कहा जा रहा था। रितिक और कंगना की इस जंग में कंगना के एक्स भी कूद पड़े और कहा कि कंगना उन पर काला जादू कराती थीं।

rnbir_56e93cf4817a3Image Source :http://www.newstracklive.com/

कंगना मीडिया से बातचीत के दौरान बोलीं कि “मुझे डायन, खून पीने वाली और मनोरोगी जैसे टैग दिए जा रहे हैं, मेरा सवाल ये है कि किसी की परिस्थिति पर आप आरोप क्यों थोप रहे हैं? हालांकि मुझे इन टैग से कोई फर्क नहीं पड़ता है।” कंगना बोलीं कि इन बातों से मुझे दबाने की कोशिश की जा रही है। रितिक के साथ चल रहे विवाद पर कंगना बोलीं कि “इस विवाद को जबरन तूल दिया जा रहा है। जो मैंने किया ही नहीं उस पर मैं क्यों अफसोस जताने का दिखावा करुं? ” उन्होंने बात को आगे ना बढ़ाते हुए कहा कि “मुझे जितना कहना था मैं कह चुकी हूं, अब मैं कुछ नहीं बोलना चाहती।”

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंगना और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया है। कंगना को फिल्म तनु वेड्स मनु के लिए तीसरा पुरस्कार मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here