अपनी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत हर किसी का दिल जीतने वाली कंगना रनौत ने बॉलीवुड में अपनी ख़ास पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत की है। उन्हें बॉलीवुड में एक्टिंग करते हुए पूरे 10 साल हो चुके हैं। अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। जिनमें से क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न को उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाता है।
अपने करियर के बारे में बताते हुए कंगना ने कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में नम्बर-1 स्थान पाने के लिए अपनी ज़िन्दगी में काफी कुछ खोया है। आज उनका नाम इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों में लिया जाता है, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक भारी कीमत चुकाई है। उन्हें इस बात का काफी दुख भी है।
Image Source: http://www.hdwallpapers.in/
उन्होंने कहा कि उन्हें यह सब पाने के लिए के लिए अपनी लाइफ के 10 साल देने पड़े। उन्होंने बहुत कम उम्र से इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए स्ट्रगल किया। उस समय वह सिर्फ 17 साल की थीं। उन्होंने बताया जिस समय उनकी उम्र की लड़कियां लाइफ एन्जॉय करती थीं। डेट और पिकनिक पर जाया करती थीं, तब वह स्ट्रगल कर रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि उस समय उनके साथ ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसने उन्हें मजबूत बना दिया।
